ETV Bharat / state

लव मैरिज के बाद युवक को प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले, शराब पीकर दोस्त से कहा- काट दो मेरा गला - सरायकेला में युवक ने रची हत्या की साजिश

सरायकेला में रविवार को एक युवक की गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की गई थी. इस मामले में पुलिस ने युवक के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलाझा ली है. दरअसल घायल युवक ने ही अपने हत्या की साचिश रची थी.

man planned his own murder in seraikela
आदमी ने अपनी हत्या की योजना बनाई
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 9:30 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 10:54 PM IST

सरायकेला: जिले के राज नगर थाना क्षेत्र के ईचा गांव में रविवार रात गला रेतकर लहूलुहान अवस्था में मिले 28 वर्षीय सुमंतो बारिक के हत्या प्रयास की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में पुलिस ने घायल सुमंतो बारिक के दोस्त प्रकाश पति को गिरफ्तार कर लिया. जबकि घायल सुमंतो ने ही खुद अपने दोस्त को उसकी हत्या करने को कहा था.

इसे भी पढ़ें- सरायकेला: आपसी विवाद में युवक का रेता गला, युवक गंभीर

ससुराल वालों से था प्रताड़ित
सुमंतो बारिक की हाल में ही शादी हुई थी. उसके ससुराल पक्ष के लोग लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे. मानसिक यातनाएं झेल रहे सुमंतो ने कई बार आत्महत्या का भी प्रयास किया, लेकिन असफल रहा. जिसके बाद उसने अपने मित्र प्रकाश पति उर्फ कटिया को उसकी हत्या करने को कहा. जिसके बाद रविवार को प्रकाश पति ने सुमंतो की गला रेतने की कोशिश की. लेकिन वह असफल रहा. सुमंतो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है.

देखें पूरी खबर
दोस्त को खरीद कर दिया ब्लेडससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर सुमंतो ने अपनी ही हत्या की योजना बनाई. उसने बाजार से दो तेज धार ब्लेड खरीद कर खुद अपने दोस्त प्रकाश पति को दिया, ताकि वह उसकी हत्या कर सके. इस घटना को अंजाम देकर आरोपी प्रकाश पति फरार था, जिसे पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में धर दबोचा. वहीं पुलिस ने हमले में प्रयुक्त तेज धार ब्लेड, शराब आदि की बोतलें भी बरामद कर ली.पत्नी के बयान पर दर्ज हुआ था मामलाघायल 28 वर्षीय सुमंतो बारिक ने कुछ दिन पूर्व प्रेम विवाह किया था. यह ससुराल वालों को गंवारा ना था और लगातार विवाद चल रहा था. इस घटना के बाद घायल की पत्नी ने हत्या का प्रयास किए जाने संबंधित मामला दर्ज कराया था, जिसके आरोपी प्रकाश पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्रकाश पति ने पूर्व में अपने जीजा की हत्या की थी और उस आरोप में वह जेल की सजा काट चुका है.

सरायकेला: जिले के राज नगर थाना क्षेत्र के ईचा गांव में रविवार रात गला रेतकर लहूलुहान अवस्था में मिले 28 वर्षीय सुमंतो बारिक के हत्या प्रयास की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में पुलिस ने घायल सुमंतो बारिक के दोस्त प्रकाश पति को गिरफ्तार कर लिया. जबकि घायल सुमंतो ने ही खुद अपने दोस्त को उसकी हत्या करने को कहा था.

इसे भी पढ़ें- सरायकेला: आपसी विवाद में युवक का रेता गला, युवक गंभीर

ससुराल वालों से था प्रताड़ित
सुमंतो बारिक की हाल में ही शादी हुई थी. उसके ससुराल पक्ष के लोग लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे. मानसिक यातनाएं झेल रहे सुमंतो ने कई बार आत्महत्या का भी प्रयास किया, लेकिन असफल रहा. जिसके बाद उसने अपने मित्र प्रकाश पति उर्फ कटिया को उसकी हत्या करने को कहा. जिसके बाद रविवार को प्रकाश पति ने सुमंतो की गला रेतने की कोशिश की. लेकिन वह असफल रहा. सुमंतो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है.

देखें पूरी खबर
दोस्त को खरीद कर दिया ब्लेडससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर सुमंतो ने अपनी ही हत्या की योजना बनाई. उसने बाजार से दो तेज धार ब्लेड खरीद कर खुद अपने दोस्त प्रकाश पति को दिया, ताकि वह उसकी हत्या कर सके. इस घटना को अंजाम देकर आरोपी प्रकाश पति फरार था, जिसे पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में धर दबोचा. वहीं पुलिस ने हमले में प्रयुक्त तेज धार ब्लेड, शराब आदि की बोतलें भी बरामद कर ली.पत्नी के बयान पर दर्ज हुआ था मामलाघायल 28 वर्षीय सुमंतो बारिक ने कुछ दिन पूर्व प्रेम विवाह किया था. यह ससुराल वालों को गंवारा ना था और लगातार विवाद चल रहा था. इस घटना के बाद घायल की पत्नी ने हत्या का प्रयास किए जाने संबंधित मामला दर्ज कराया था, जिसके आरोपी प्रकाश पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्रकाश पति ने पूर्व में अपने जीजा की हत्या की थी और उस आरोप में वह जेल की सजा काट चुका है.
Last Updated : Jun 22, 2021, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.