ETV Bharat / state

आदित्यपुर नगर निगम के प्रस्तावित भवन का मुद्दा पहुंचा मंत्री चम्पई सोरेन के पास, कहा- जनहित में सरकार लेगी निर्णय - सरायकेला न्यूज

सरायकेला में जागृति मैदान बचाने को लेकर स्थानीय लोगों ने मंत्री चम्पई सोरेन से मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा. स्थानीय लोगों से मिलने के बाद मंत्री ने कहा कि सरकार जनहित को देखते हुए इस मुद्दे पर सही निर्णय लेगी.

Minister Champai Soren
आदित्यपुर नगर निगम का प्रस्तावित भवन का मुद्दा पहुंचा मंत्री चम्पई सोरेन के पास
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 10:55 PM IST

सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम का प्रशासनिक भवन जागृति मैदान में बनाने की योजना है. इस प्रस्ताविक योजना का विरोध आदित्यपुर विकास समिति के संयोजनक और नगर निगम के पूर्व मेयर कर रहे थे, ताकि खेल मैदान बचा रहे. भवन निर्माण को लेकर जारी उठापटक के बीच शनिवार को मंत्री चंपई सोरेन में पास मामला पहुंचा. चंपई सोरेन ने कहा कि खेल का मैदान जनहित में जरूरी है. सरकार जनहित को देखते हुए इस मुद्दे पर सही निर्णय लेगी.

यह भी पढ़ेंःआदित्यपुर नगर निगम बोर्ड की बैठक में हंगामा, प्रशासनिक भवन को लेकर भिड़े मेयर-डिप्टी मेयर गुट के पार्षद

शनिवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर जियाडा क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक प्रेम रंजन से मिलने मंत्री चम्पई सोरेन पहुंचे. इसी दौरान जागृति खेल मैदान को बचाने को लेकर आदित्यपुर विकास समिति के संयोजक पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोगों ने मंत्री से मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा. स्थानीय लोगों से मिलने के बाद मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि सरकार और विभाग से बातचीत कर इस मसले का ठोस निदान करेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी निर्णय लिया जाएगा, वह जनहित को देखते हुए लिया जाएगा.

क्या कहते हैं मंत्री

इसके साथ ही जियाडा औद्योगिक क्षेत्र के बरगीडीह में स्कूल और खेल मैदान को बचाने के लिए स्थानीय रैयतों ने भी मंत्री चम्पई सोरेन से मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा. स्थानीय लोगों ने बरगीडीह मैदान से सटे स्कूल और फुटबॉल मैदान को बचाने की गुहार लगाई, जिस पर जियाडा की ओर से डेढ़ एकड़ जमीन को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया है.

सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम का प्रशासनिक भवन जागृति मैदान में बनाने की योजना है. इस प्रस्ताविक योजना का विरोध आदित्यपुर विकास समिति के संयोजनक और नगर निगम के पूर्व मेयर कर रहे थे, ताकि खेल मैदान बचा रहे. भवन निर्माण को लेकर जारी उठापटक के बीच शनिवार को मंत्री चंपई सोरेन में पास मामला पहुंचा. चंपई सोरेन ने कहा कि खेल का मैदान जनहित में जरूरी है. सरकार जनहित को देखते हुए इस मुद्दे पर सही निर्णय लेगी.

यह भी पढ़ेंःआदित्यपुर नगर निगम बोर्ड की बैठक में हंगामा, प्रशासनिक भवन को लेकर भिड़े मेयर-डिप्टी मेयर गुट के पार्षद

शनिवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर जियाडा क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक प्रेम रंजन से मिलने मंत्री चम्पई सोरेन पहुंचे. इसी दौरान जागृति खेल मैदान को बचाने को लेकर आदित्यपुर विकास समिति के संयोजक पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोगों ने मंत्री से मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा. स्थानीय लोगों से मिलने के बाद मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि सरकार और विभाग से बातचीत कर इस मसले का ठोस निदान करेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी निर्णय लिया जाएगा, वह जनहित को देखते हुए लिया जाएगा.

क्या कहते हैं मंत्री

इसके साथ ही जियाडा औद्योगिक क्षेत्र के बरगीडीह में स्कूल और खेल मैदान को बचाने के लिए स्थानीय रैयतों ने भी मंत्री चम्पई सोरेन से मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा. स्थानीय लोगों ने बरगीडीह मैदान से सटे स्कूल और फुटबॉल मैदान को बचाने की गुहार लगाई, जिस पर जियाडा की ओर से डेढ़ एकड़ जमीन को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.