ETV Bharat / state

रश्मिका मंदाना और कैटरीना की तरह झारखंड की विधि भी हुई डीपफेक वीडियो की शिकार, मंत्री ने दिए जांच के आदेश - सरायकेला न्यूज

रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ की तरह झारखंड की एक नवोदित कलाकार भी डीपफेक वीडियो की शिकार हुई है. इस बाबत झारखंड की कलाकार ने ऑनलाइन शिकायत देने के साथ-साथ थाना में भी आवेदन दिया है और मंत्री से भी न्याय की गुहार लगाई है. Deepfake video of Vidhi Mahato of Jharkhand.

Deepfake video of Vidhi Mahato of Jharkhand
Deepfake video of Vidhi Mahato of Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2023, 5:23 PM IST

रांची/सरायकेला: दक्षिण भारत की फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ की तरह झारखंड की विधि महतो भी डीपफेक वीडियो की शिकार हो गई है. विधि महतो ने मंत्री चंपई सोरेन से न्याय की गुहार लगाई है. आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने जांच के आदेश दिए हैं.

  • झारखण्ड से उभरते हुऐ सितारे बहन विधि महतो के नाम पर गलत तरह के वीडियो चलाए जा रहे हैं, मज़ाक meme के नाम पर गलत तरह के वीडियो बनाए जा रहे हैं। ऐसे वीडियो meme बनाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

    कृपया सहायता करें 🙏🏻
    Cc : @HemantSorenJMM @ChampaiSoren @JharkhandPolice pic.twitter.com/abC2lTYlaK

    — Shanu | ᱦᱟᱸᱥᱫᱟ (@ShanuHansdak) November 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सरायकेला के आदित्यपुर की रहने वाली विधि महतो ने आदित्यपुर थाना में एक आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरे इंस्टाग्राम आईडी से मेरे फोटो को गलत तरीके से वीडियो को जोड़कर एक व्यक्ति ने अपने आईडी से इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला था, जिसकी जानकारी मुझे कुछ देर बाद मेरे एक दोस्त से मिली. जब मैने देखा तो मुझे पता चला कि मेरे चेहरा को इस्तेमाल कर मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई है. इस पोस्ट से मैं डिप्रेशन में चली गई हूं. विधि ने पुलिस से आग्रह किया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

विधि महतो सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर हैं. उनके 627 हजार फॉलोअर्स हैं. उनका कहना है कि इसी सोशल मीडियो से कमाई होती है, उससे मैं अपना और अपने परिवार का खर्चा चलाती हूं. विधि साइबर क्राइम में भी ऑनलाइन कंप्लेन कर चुकी है. वहीं उसने सोशल मीडिया के माध्यम से झारखंड के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन से भी अपील की है कि उसे न्याय दिलाएं.

इधर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर मंत्री चंपई सोरेन ने जवाब देते हुए झारखंड पुलिस और सरायकेला पुलिस को टैग कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

इन दिनों डीपफेक वीडियो की खूब चर्चा हो रही है. इसमें एआई की मदद से किसी के वीडियो को किसी दूसरे के चेहरे के साथ लगाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जाता है. हाल ही में पुष्पा फिल्म फेम रश्मिका मंदाना के साथ ऐसा हो चुका है. रश्मिका मंदाना समेत कई हस्तियों ने इसका विरोध किया है, आईटी मंत्री तक ने इसपर संज्ञान लिया है. डीपफेक वीडियो की शिकार ना सिर्फ रश्मिका मंदाना हुई हैं, बल्कि कई जानी मानी हस्तियां इसके शिकार हुई हैं, जिसमें कैटरीना कैफ और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या भी शामिल हैं.

ये भी पढे़ं- रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर सरकार सख्त : 3 साल की कैद के साथ 1 लाख का जुर्माना, जारी किए नए रूल्स

ये भी पढे़ं- रश्मिका मंदाना के बाद कैटरीना कैफ हुईं डीपफेक का शिकार, 'टाइगर 3' के टॉवल वाले सीन पर हुई शर्मनाक हरकत

रांची/सरायकेला: दक्षिण भारत की फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ की तरह झारखंड की विधि महतो भी डीपफेक वीडियो की शिकार हो गई है. विधि महतो ने मंत्री चंपई सोरेन से न्याय की गुहार लगाई है. आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने जांच के आदेश दिए हैं.

  • झारखण्ड से उभरते हुऐ सितारे बहन विधि महतो के नाम पर गलत तरह के वीडियो चलाए जा रहे हैं, मज़ाक meme के नाम पर गलत तरह के वीडियो बनाए जा रहे हैं। ऐसे वीडियो meme बनाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

    कृपया सहायता करें 🙏🏻
    Cc : @HemantSorenJMM @ChampaiSoren @JharkhandPolice pic.twitter.com/abC2lTYlaK

    — Shanu | ᱦᱟᱸᱥᱫᱟ (@ShanuHansdak) November 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सरायकेला के आदित्यपुर की रहने वाली विधि महतो ने आदित्यपुर थाना में एक आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरे इंस्टाग्राम आईडी से मेरे फोटो को गलत तरीके से वीडियो को जोड़कर एक व्यक्ति ने अपने आईडी से इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला था, जिसकी जानकारी मुझे कुछ देर बाद मेरे एक दोस्त से मिली. जब मैने देखा तो मुझे पता चला कि मेरे चेहरा को इस्तेमाल कर मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई है. इस पोस्ट से मैं डिप्रेशन में चली गई हूं. विधि ने पुलिस से आग्रह किया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

विधि महतो सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर हैं. उनके 627 हजार फॉलोअर्स हैं. उनका कहना है कि इसी सोशल मीडियो से कमाई होती है, उससे मैं अपना और अपने परिवार का खर्चा चलाती हूं. विधि साइबर क्राइम में भी ऑनलाइन कंप्लेन कर चुकी है. वहीं उसने सोशल मीडिया के माध्यम से झारखंड के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन से भी अपील की है कि उसे न्याय दिलाएं.

इधर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर मंत्री चंपई सोरेन ने जवाब देते हुए झारखंड पुलिस और सरायकेला पुलिस को टैग कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

इन दिनों डीपफेक वीडियो की खूब चर्चा हो रही है. इसमें एआई की मदद से किसी के वीडियो को किसी दूसरे के चेहरे के साथ लगाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जाता है. हाल ही में पुष्पा फिल्म फेम रश्मिका मंदाना के साथ ऐसा हो चुका है. रश्मिका मंदाना समेत कई हस्तियों ने इसका विरोध किया है, आईटी मंत्री तक ने इसपर संज्ञान लिया है. डीपफेक वीडियो की शिकार ना सिर्फ रश्मिका मंदाना हुई हैं, बल्कि कई जानी मानी हस्तियां इसके शिकार हुई हैं, जिसमें कैटरीना कैफ और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या भी शामिल हैं.

ये भी पढे़ं- रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर सरकार सख्त : 3 साल की कैद के साथ 1 लाख का जुर्माना, जारी किए नए रूल्स

ये भी पढे़ं- रश्मिका मंदाना के बाद कैटरीना कैफ हुईं डीपफेक का शिकार, 'टाइगर 3' के टॉवल वाले सीन पर हुई शर्मनाक हरकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.