ETV Bharat / state

सरायकेला: संयुक्त स्वास्थ्य सचिव ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- राज्य में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज सरायकेला पहुंचे, जहां उन्होंने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में कई कमियां पाई गई. संयुक्त सचिव ने बताया कि सदर अस्पताल में संसाधन और मैन पवार की कमी है, जिसे जल्द दूर किया जाएगा.

Joint Health Secretary inspects Sadar Hospital seraikela
सदर अस्पताल का निरीक्षण
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 4:52 AM IST

सरायकेला: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज बुधवार को सरायकेला पहुंचे. उन्होंने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में कई कमियां पाई गई. संयुक्त सचिव ने बताया कि सदर अस्पताल में संसाधन और मैन पवार की कमी है, राज्य स्तर पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी है, जेपीएससी और एनएचआरएम के जरिए डॉक्टरों की बहाली की जाएगी.

जानकारी देते संयुक्त स्वास्थ्य सचिव

इसे भी पढे़ं: सरायकेला की महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर, निजी संस्था सिखा रहा हुनर



झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राज्य के सभी जिला मुख्यालय अस्पताल के निरीक्षण के लिए जांच दल का गठन किया गया है, जिसके तहत 8 पदाधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया है. सदर अस्पताल की व्यवस्था की जांच कर रहे स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज ने बताया कि सदर अस्पताल में जांच के कई कमियां पाई गई हैं, जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टरों की कमी है, संसाधन की कमी को जल्द दूर किया जाएगा.

राज्य में स्पेशलिष्ट डॉक्टरों की कमी

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ने बताया कि राज्य स्तर पर स्पेशलिष्ट डॉक्टरों की कमी है, जेपीएससी एनएचआरएम के जरिए डॉक्टरों की बहाली की जाएगी, राज्य के सभी सदर अस्पतालों में मैन पावर और संसाधन की कमी को जल्द दूर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट विभाग को सौंपा जाएगा, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

सरायकेला: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज बुधवार को सरायकेला पहुंचे. उन्होंने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में कई कमियां पाई गई. संयुक्त सचिव ने बताया कि सदर अस्पताल में संसाधन और मैन पवार की कमी है, राज्य स्तर पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी है, जेपीएससी और एनएचआरएम के जरिए डॉक्टरों की बहाली की जाएगी.

जानकारी देते संयुक्त स्वास्थ्य सचिव

इसे भी पढे़ं: सरायकेला की महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर, निजी संस्था सिखा रहा हुनर



झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राज्य के सभी जिला मुख्यालय अस्पताल के निरीक्षण के लिए जांच दल का गठन किया गया है, जिसके तहत 8 पदाधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया है. सदर अस्पताल की व्यवस्था की जांच कर रहे स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज ने बताया कि सदर अस्पताल में जांच के कई कमियां पाई गई हैं, जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टरों की कमी है, संसाधन की कमी को जल्द दूर किया जाएगा.

राज्य में स्पेशलिष्ट डॉक्टरों की कमी

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ने बताया कि राज्य स्तर पर स्पेशलिष्ट डॉक्टरों की कमी है, जेपीएससी एनएचआरएम के जरिए डॉक्टरों की बहाली की जाएगी, राज्य के सभी सदर अस्पतालों में मैन पावर और संसाधन की कमी को जल्द दूर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट विभाग को सौंपा जाएगा, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.