ETV Bharat / state

सरायकेला: बिजली चोरी के खिलाफ चला सघन जांच अभियान, दर्जनों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 3:49 AM IST

सरायकेला में बिजली चोरी के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में बिजली विभाग की टीम ने बड़ी संख्या में बिजली के तार जब्त किए, साथ ही बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया.

Investigation campaign against power theft in Seraikela
बिजली चोरी के खिलाफ चला सघन जांच अभियान

सरायकेला: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड मुख्यालय के निर्देश पर सोमवार को राज्य के कई जिलों में बिजली चोरी के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में सरायकेला-खरसावां जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली विभाग की टीम ने औचक छापेमारी कर बड़ी संख्या में बिजली के तार जब्त किए और चोरी करने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज किया.

बिजली विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान

सरायकेला-खरसावां जिले के कुकरू प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले लोगों के घरों और दुकानों के अवैध कनेक्शन काटे गए, साथ ही बिजली के तार समेत अन्य उपकरण भी जब्त किए गए. छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि राज्य मुख्यालय के निर्देश पर यह छापेमारी अभियान चलाया गया है, जिसमें बिजली चोरी करते पकड़े गए लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें-दीपक प्रकाश का मुख्यमंत्री के बयान पर तंज, कहा- किस जादू के सहारे देना चाहते हैं युवाओं को नौकरी

बिजली चोरी रोकने को लेकर बिजली विभाग की ओर से चलाए गए सघन छापेमारी अभियान के दौरान दर्जनों घरों और दुकानों में बिजली की चोरी पकड़ी गई है, जिनके खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. इसके अलावा विभाग ने चोरी के एवज में भारी भरकम जुर्माना भी लगाया है.

सरायकेला: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड मुख्यालय के निर्देश पर सोमवार को राज्य के कई जिलों में बिजली चोरी के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में सरायकेला-खरसावां जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली विभाग की टीम ने औचक छापेमारी कर बड़ी संख्या में बिजली के तार जब्त किए और चोरी करने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज किया.

बिजली विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान

सरायकेला-खरसावां जिले के कुकरू प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले लोगों के घरों और दुकानों के अवैध कनेक्शन काटे गए, साथ ही बिजली के तार समेत अन्य उपकरण भी जब्त किए गए. छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि राज्य मुख्यालय के निर्देश पर यह छापेमारी अभियान चलाया गया है, जिसमें बिजली चोरी करते पकड़े गए लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें-दीपक प्रकाश का मुख्यमंत्री के बयान पर तंज, कहा- किस जादू के सहारे देना चाहते हैं युवाओं को नौकरी

बिजली चोरी रोकने को लेकर बिजली विभाग की ओर से चलाए गए सघन छापेमारी अभियान के दौरान दर्जनों घरों और दुकानों में बिजली की चोरी पकड़ी गई है, जिनके खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. इसके अलावा विभाग ने चोरी के एवज में भारी भरकम जुर्माना भी लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.