सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले सेना के एक जवान की गंभीर बीमारी से ग्रसित होने के कारण मौत हो गई थी. दिल्ली स्थित सेना के आरआर अस्पताल में उपचार के दौरान जवान संजय पांडे की मौत हो गई थी. शुक्रवार को जवान का पार्थिव शरीर आदित्यपुर कॉलोनी स्थित रोड नंबर 17 के पैतृक आवास पर लाया गया, जहां सैन्य सम्मान के साथ जवान को श्रद्धांजलि और विदाई दी गई.
इसे भी पढ़ें- बोकारो के मधु कुमार को शौर्य और साहस के लिए मिलेगा सम्मान, पुलवामा अटैक के मास्टरमाइंड को किया था ढेर
दिल्ली से लाया गया जवान का शव
मृत भारतीय सेना के जवान संजय पांडे को सेना की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान पूरा क्षेत्र संजय पांडे अमर रहे और भारत माता की जय के नारों से गूंजता रहा. दिल्ली स्थित सेना के आरआर अस्पताल में कार्यरत सेना के जवान संजय पांडे की विगत 24 फरवरी को तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गई थी. शुक्रवार को दिल्ली से रांची हवाई मार्ग और फिर रांची से उनके निवास स्थल पर सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर पहुंचा.
नेशनल लेवल वॉलीबॉल खिलाड़ी थे संजय
सेना के जवान संजय पांडे एक नेशनल लेवल के वॉलीबॉल खिलाड़ी थे और स्पोर्ट्स कोटे से सेना में उनकी बहाली हुई थी. संजय लीवर की बीमारी से ग्रसित हो गए थे और दिल्ली में पिछले 2 सालों से इलाजरत थे.