सरायकेला: राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन में सरकार जरूरतमंद और असहाय लोगों को लगातार राशन उपलब्ध करा रही है. इस राष्ट्रीय आपदा के दौरान सरकार द्वारा तमाम सरकारी राशन डीलरों को लोगों के बीच राशन उपलब्ध कराने संबंधित कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
इस बीच सरायकेला जिले में सरकार की इस योजना का कुछ सक्षम लोगों द्वारा भी जबरदस्त तरीके से फायदा उठाए जाने संबंधित मामले सामने आए हैं.
ऐसे लोगों को अब जिला प्रशासन चिन्हित कर उन पर कार्रवाई का मन बना चुका है. लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन और जिला आपूर्ति विभाग लगातार जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करा रहा है.
जिले के उपायुक्त ने भी इस संबंध में दिशा निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए हैं, लेकिन कुछ अमीर और सक्षम लोग भी इस लॉकडाउन में गलत तरीके से सरकारी राशन पर कब्जा जमाने की जुगत लगा रहे हैं, जिन्हें जिला प्रशासन अब चिन्हित कर रहा है.
बीते दिनों राज्य स्तरीय कोरोना सहायता केंद्र की समीक्षा बैठक के दौरान कई ऐसे मामले आए जहां सक्षम लोगों ने जबरदस्त तरीके से सरकारी राशन का स्टॉक जमा कर लिया है ,जबकि ऐसा करने पर जरूरतमंद लोग वंचित रह रहे हैं.
इसके बाद जिला प्रशासन सक्षम लोगों द्वारा राशन स्टॉक किए जाने को लेकर अब अभियान चलाए जाने के साथ उन पर कड़ी कार्रवाई करेंगी.
181 सहायता केंद्र पर आईं शिकायतें
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सरकार के 181 सहायता केंद्र पर हाल के दिनों में लगातार राशन न मिलने संबंधित कई मामले सामने आए हैं. इनमें ज्यादातर ऐसे लोगों की शिकायत हो रही हैं जो साधन संपन्न हैं. फिर भी वे लॉकडाउन में सरकार द्वारा दिए जा रही सुविधा का नाजायज फायदा उठाना चाहते हैं.
ये सक्षम लोग जानबूझकर सहायता केंद्र को दिग्भ्रमित कर लगातार सरकारी राशन जमा कर रहे हैं. इस बात का खुलासा होने पर अब जिले के उपायुक्त ने प्रखंड स्तर से लेकर निकाय स्तर तक के अधिकारियों को साफ आदेश दिया है कि सहायता केंद्र में शिकायत आने की जांच की जाए और यदि कोई साधन, संपन्न और सक्षम राशन मांगता है तो उस पर त्वरित कार्रवाई हो.
तंबाकू, गुटखा व शराब की बिक्री पर रोक
कोविड-19 संक्रमण रोकने को लेकर जिला प्रशासन ने पूर्व में ही आदेश जारी किया है जिसमें सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों को चिन्हित कर उन्हें सजा दी जाएगी. इसके साथ हैं जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक जिले के सभी क्षेत्रों में तंबाकू,गुटका,शराब आदि की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा रखी है. गौरतलब है
तंबाकू, गुटखा ,शराब की बिक्री पर भी अगले आदेश तक लगी रोक।कोविड-19 संक्रमण रोकने को लेकर जिला प्रशासन ने पूर्व में ही आदेश जारी किया है जिसमें सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों को चिन्हित कर उन्हें सजा दी जाएगी.
इसके साथ ही जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक जिले के सभी क्षेत्रों में तंबाकू गुटका शराब आदि की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा रखी है. गौरतलब है कि कोविड-19 संक्रमण रोकने को लेकर विश्व स्वास्थ संगठन ने घोषित किया है कि कोरोना संक्रमण थूकने से फैलता है ऐसे में सरकार और स्थानीय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.