ETV Bharat / state

IMPACT OF ETV BHARAT: सीतारामपुर जलाशय की बदहाली की खबर का असर, ग्रामीणों ने लगाए पौधे

author img

By

Published : Sep 27, 2020, 8:48 PM IST

सरायकेला में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. सीतारामपुर जलाशय के चारों तरफ गंदगी फैली थी, साथ ही जलाशय जर्जर होने लगा है. इसे लकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया, जिसके बाद जलाशय के आसपास रहने वाले लोग जागरूक हुए और डैम के पास पौधरोपण कर डैम को स्वच्छ और सुंदर बनाए जाने का संकल्प लिया.

impact-of-etv-bharat-news-in-seraikela
पौधरोपण कार्यक्रम

सरायकेला: जिले में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर ईटीवी भारत ने सीतारामपुर जलाशय के बदहाल व्यवस्था से संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद बाद सीतारामपुर डैम के पास रह रहे लोग जागरूकता हो गए हैं. 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के दिन स्थानीय लोगों ने डैम के पास पौधारोपण कर डैम को स्वच्छ और सुंदर बनाए जाने का संकल्प लिया.

ईटीवी भारत की खबर का असर

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सीतारामपुर जलाशय को विकसित किए जाने और राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हित किए जाने के संकल्प के साथ लोगों ने पर्यटन दिवस मनाया. पिकनिक स्पॉट पर रविवार को पश्चिम सिंहभूम जिला की सांसद गीता कोड़ा के प्रतिनिधि बुधराम बेसरा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई. इस दौरान पिकनिक स्पॉट और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के साथ डैम विकसित किए जाने की मांग जिला प्रशासन और सरकार से की गई.

इसे भी पढे़ं:- कोरोना ने छोटे व्यापारियों की तोड़ी कमर, ट्रेड टैक्स चुकाने के पड़े लाले


ईटीवी भारत के प्रति लोगों ने जताया आभार
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने ईटीवी भारत के प्रति आभार जताते हुए कहा की घनी आबादी के बीच स्थित सीतारामपुर जलाशय की जर्जर स्थिति पर किसी का ध्यान नहीं है, ऐसे में ईटीवी भारत ने इससे संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित कर लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया, जो सराहनीय है. बता दें कि 40 साल पहले लगभग 70 हेक्टेयर में डैम का निर्माण किया गया था, पर आज तक डैम निर्माण से प्रभावित लोगों को मुआवजा भी नहीं मिल सका है.

सरायकेला: जिले में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर ईटीवी भारत ने सीतारामपुर जलाशय के बदहाल व्यवस्था से संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद बाद सीतारामपुर डैम के पास रह रहे लोग जागरूकता हो गए हैं. 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के दिन स्थानीय लोगों ने डैम के पास पौधारोपण कर डैम को स्वच्छ और सुंदर बनाए जाने का संकल्प लिया.

ईटीवी भारत की खबर का असर

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सीतारामपुर जलाशय को विकसित किए जाने और राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हित किए जाने के संकल्प के साथ लोगों ने पर्यटन दिवस मनाया. पिकनिक स्पॉट पर रविवार को पश्चिम सिंहभूम जिला की सांसद गीता कोड़ा के प्रतिनिधि बुधराम बेसरा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई. इस दौरान पिकनिक स्पॉट और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के साथ डैम विकसित किए जाने की मांग जिला प्रशासन और सरकार से की गई.

इसे भी पढे़ं:- कोरोना ने छोटे व्यापारियों की तोड़ी कमर, ट्रेड टैक्स चुकाने के पड़े लाले


ईटीवी भारत के प्रति लोगों ने जताया आभार
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने ईटीवी भारत के प्रति आभार जताते हुए कहा की घनी आबादी के बीच स्थित सीतारामपुर जलाशय की जर्जर स्थिति पर किसी का ध्यान नहीं है, ऐसे में ईटीवी भारत ने इससे संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित कर लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया, जो सराहनीय है. बता दें कि 40 साल पहले लगभग 70 हेक्टेयर में डैम का निर्माण किया गया था, पर आज तक डैम निर्माण से प्रभावित लोगों को मुआवजा भी नहीं मिल सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.