ETV Bharat / state

सरायकेला में अवैध स्क्रैप टाल संचालक ने लहराया तमंचा, गुर्गों ने ग्रामीणों पर किया हमला - Illegal scraps averted in Adityapur police station area

सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अवैध स्क्रैप टाल को ग्रामीणों ने तोड़ दिया, जिसके बाद आक्रोशित टाल संचालक मनसा यादव ने अपने गुर्गों को बस्ती में भेजकर स्थानीय निवासी बादल मिश्रा के साथ मारपीट की. इस दौरान टाल संचालक ने हवा में पिस्तौल लहराया और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने आदित्यपुर थाना में मामले की शिकायत की है.

illegal-scrap-operator-waved-pistol-in-village-in-seraikela
संचालक ने लहराया तमंचा
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 7:23 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राम मड़ैया बस्ती में अवैध रूप से संचालित स्क्रैप टाल के संचालक मनसा यादव ने बस्ती वासियों के टाल तोड़े जाने पर अपने गुर्गों से बस्ती के लोगों पर हमला करवाया. वहीं लोगों के आक्रोश को बढ़ता देख टाल संचालक मनसा यादव ने पिस्तौल लहराते हुए बस्ती वासियों को धमकाया.


इसे भी पढे़ं: एक अदद भवन के लिए तरस रहा सरायकेला कृषि विज्ञान केंद्र, 10 सालों में भी बनकर तैयार नहीं हो सका भवन


जानकारी के अनुसार बस्ती वासियों ने अवैध स्क्रैप टाल तोड़ दिया, जिसके बाद टाल के संचालक मनसा यादव ने अपने 8 से 10 गुर्गों को बस्ती में भेजकर स्थानीय निवासी बादल मिश्रा के साथ मारपीट की और जबरन खींचकर गाड़ी में बैठाने लगा, तभी स्थानीय लोग उग्र हो गए और बस्ती की महिलाओं ने टाल संचालक को पकड़ लिया, जिसके बाद लोगों को डराने के लिए टाल संचालक ने पिस्तौल लहराया और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय वार्ड पार्षद रंजन सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की है.

पूर्व में भी बस्ती वासियों ने तोड़ा था अवैध टाल
राम मड़ैया बस्ती में अवैध रूप से चल रहे टाल को स्थानीय लोगों ने पहले भी तोड़ दिया था, जहां से चोरी के सामानों की खरीद-फरोख्त होती थी. एक बार फिर मनसा यादव अवैध रूप से टाल का संचालन कर रहा था, जिसे बस्ती वासियों ने तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राम मड़ैया बस्ती में अवैध रूप से संचालित स्क्रैप टाल के संचालक मनसा यादव ने बस्ती वासियों के टाल तोड़े जाने पर अपने गुर्गों से बस्ती के लोगों पर हमला करवाया. वहीं लोगों के आक्रोश को बढ़ता देख टाल संचालक मनसा यादव ने पिस्तौल लहराते हुए बस्ती वासियों को धमकाया.


इसे भी पढे़ं: एक अदद भवन के लिए तरस रहा सरायकेला कृषि विज्ञान केंद्र, 10 सालों में भी बनकर तैयार नहीं हो सका भवन


जानकारी के अनुसार बस्ती वासियों ने अवैध स्क्रैप टाल तोड़ दिया, जिसके बाद टाल के संचालक मनसा यादव ने अपने 8 से 10 गुर्गों को बस्ती में भेजकर स्थानीय निवासी बादल मिश्रा के साथ मारपीट की और जबरन खींचकर गाड़ी में बैठाने लगा, तभी स्थानीय लोग उग्र हो गए और बस्ती की महिलाओं ने टाल संचालक को पकड़ लिया, जिसके बाद लोगों को डराने के लिए टाल संचालक ने पिस्तौल लहराया और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय वार्ड पार्षद रंजन सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की है.

पूर्व में भी बस्ती वासियों ने तोड़ा था अवैध टाल
राम मड़ैया बस्ती में अवैध रूप से चल रहे टाल को स्थानीय लोगों ने पहले भी तोड़ दिया था, जहां से चोरी के सामानों की खरीद-फरोख्त होती थी. एक बार फिर मनसा यादव अवैध रूप से टाल का संचालन कर रहा था, जिसे बस्ती वासियों ने तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.