सरायकेला: दलमा जंगल के अंदर बने बड़का बांध और मझला बांध के पास हाथियों का झुंड पहुंच चुका है. वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दलमा के अंदर हाथियों के लिए खाने-पीने की सामग्री प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है, इसलिए गर्मी शुरू होते ही बाहर गए हाथी वापस लौट जाते हैं. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि हाथियों के झुंड को अब पर्यटक नजदीक से देख सकेंगे.
इसे भी पढे़ं: PVTG ग्रामोत्थान योजना से बदलेगी आदिम जनजाति और गांव की सूरत, मिलेगा पक्का मकान
जनवरी में हाथियों का झुंड दलमा जंगल छोड़ बंगाल और ओडिशा की ओर चले जाते हैं. इस साल मार्च ही भीषण गर्मी पड़ने के कारण पड़ोसी राज्यों से हाथियों का झुंड दलमा वन्य अभ्यारण पहुंचने लगे हैं. दलमा जंगल में स्थित बांध में गर्मी के मौसम में भी प्रचुर मात्रा में पानी उपलब्ध है, जिसका नतीजा है कि हाथियों का झुंड पूरे गर्मी के मौसम में यहां मौजूद रहते हैं. दलमा में अन्य जीवों को भी देखने पर्यटक भारी संख्या में पहुंचते हैं.