सरायकेला: फीडिंग इंडिया मूवमेंट और मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में असहाय और जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हैप्पी फ्रिज की शुरुआत की गई है, जहां से गरीबों को 24 घंटे भोजन उपलब्ध कराए जाएंगे.
मारवाड़ी युवा मंच के जमशेदपुर शाखा और फीडिंग इंडिया के द्वारा संयुक्त रूप से समाज के गरीब असहाय और जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया कराने के उद्देश्य से हैप्पी फ्रिज स्थापित किया गया है. शहर के बीचो-बीच सबसे व्यस्ततम चौक पर स्थापित हैप्पी फ्रिज 24 घंटे कार्यरत रहेगा, जहां जरूरतमंद आकर भोजन कर सकेंगे.
सेवा भाव समर्पण को लेकर शुरू किए गए इस विशेष मुहिम की विधिवत शुरुआत की गयी. संस्था से जुड़े लोग आम लोगों के घरों से बचे भोजन को एकत्रित कर फ्रिज में रख जाएंगे और वहां से जरूरतमंद अपने पेट भरने के लिए भोजन ले सकेंगे.
देशभर में शुरू की गई हैप्पी फ्रिज की मुहिम
फीडिंग इंडिया के द्वारा अब देशभर में हैप्पी फ्रिज मुहिम की शुरुआत कर दी गई है ताकि कोई असहाय और गरीब भूखे पेट न रहे. संस्था के द्वारा आम लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने घरों में बचे भोजन को फेंकने के बजाय इस फ्रिज में लाकर रखें. इसके अलावा बड़े-बड़े पार्टी और सामूहिक भोजन के आयोजन के बाद बचे भोजन को भी यहां फ्रिज में रखा जाएगा, जिसे लेकर संस्था जोरो से प्रचार-प्रसार अभियान भी चला रही है.
ये भी पढे़ं: बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा का प्रवचन बोधगया में शुरू, 35 हजार श्रद्धालु पहुंचे कालचक्र मैदान
शहर के अन्य क्षेत्रों में भी स्थापित होगी हैप्पी फ्रिज
जरूरतमंद और असहाय को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस विशेष मुहिम को मारवाड़ी युवा मंच का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है. अब मंच इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों में हैप्पी फ्रिज स्थापित करने की योजना बना रही है ताकि सभी जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध हो सके.