सरायकेला: जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत बेसिक स्कूल के पास इंटर में पढ़ने वाली एक छात्रा ने शनिवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि छात्रा की मां ने उसे फटकार लगाई थी जिसके बाद छात्रा ने यह कदम उठाया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इंटर में पढ़ने वाली छात्रा अपनी मां के साथ गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेसिक स्कूल के पास किराये के मकान में रहती है और छात्रा जमशेदपुर विमेंस कॉलेज की पढ़ती थी. घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतका की मां शारदा देवी ने बताया कि उनकी बेटी अक्सर फोन पर दोस्तों से बात किया करती थी, जिसका ये लगातार विरोध कर रही थी.
फांसी लगाकर दे दी जान
इस बीच शनिवार को भी छात्रा लगातार फोन पर अपने दोस्तों से बात कर रही थी. जिसके बाद मां ने बेटी को घर के काम में सहयोग करने को कहा और वह अन्य काम में लग गई. इस मां ने डांटा तो वह इस बीच अपने कमरे में चली गई और फंदे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी.
ये भी पढ़ें- अब 13 अप्रैल को होगी स्टेट कैबिनेट की बैठक, लॉकडाउन और लालू के पैरोल पर होगी चर्चा
डॉक्टरों ने मृत बताया
इधर, काफी समय बीत जाने के बाद जब छात्रा कमरे से बाहर नहीं निकली तो मां ने शोर मचाकर पड़ोसियों को इकट्ठा किया. जिसके बाद लोगों ने दरवाजा तोड़ मृतका को फंदे से उतारा और स्थानीय नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉक्टरों ने इलाज से पूर्व ही 17 वर्षीय छात्रा को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मृत छात्रा की मां गम्हरिया के ही टाटा लॉन्ग प्रोडक्ट कंपनी में ठेका मजदूरी का काम करती है छात्रा के पिता की मौत 12 साल पहले सड़क दुर्घटना में हो गई थी.