सरायकेला: जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में साइबर ठगों ने नौकरी डॉट कॉम में नौकरी दिलाने के नाम पर गम्हरिया निवासी एक युवक के साथ ठगी की है. गम्हरिया रेलवे कॉलोनी निवासी अजीत कुमार शर्मा के खाते से 52 हजार रुपए की ठगी की है.
ये भी पढ़ें- राज्यवासियों के हित में बिजली बकाये के त्रिपक्षीय समझौते से खुद को किया अलगः हेमंत सोरेन
पूरा मामला
पीड़ित युवक अजीत शर्मा ने इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. युवक नौकरी डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन कर नौकरी ढूंढ रहा था. इसी बीच उसे रांची की एक कंपनी में चयनित होने की सूचना दी गई और दोबारा रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर 25 रुपए मांगे गए. ठगी के शिकार युवक ने अपने बैंक के क्रेडिट कार्ड का विवरण देकर ट्रांजेक्शन किया जो असफल रहा. अचानक उसके दूसरे अकाउंट से 52 हजार निकासी हुई है. युवक ने थाने में पूरे मामले की लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है.