सरायकेला: मोदी सरकार ने कृषि विधेयक पारित कर साबित कर दिया है कि यह सरकार किसान और जनविरोधी है. अब समय आ गया है कि आम जनता इनके नीचे की जमीन ना खीचकर कपड़े खीचने का अब काम करेगी. ये बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री और अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय ने कही.
ये भी पढ़ें-सिपाही नियुक्ति मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, याचिका में त्रुटि दूर करने का निर्देश
सुबोध कांत सहाय का बीजेपी पर हमला
29 दिसंबर को हेमंत सरकार का 1 साल पूरा हो गया है, लेकिन भाजपा की ओर से कहा जा रहा है कि इस सरकार का एक साल विफलताओं भरा रहा. इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा पहले मोदी सरकार के 7 साल के विफलताओं को गिनाने का काम करें. उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार के 1 साल का कार्यकाल बेहतरीन है. पूर्व की भाजपा सरकार की ओर से सरकारी खजाना खाली करने और सरकार गठन के तुरंत बाद कोरोना महामारी के बीच भी हेमंत सरकार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कई विकास योजनाओं के फंड रोके जाने के बावजूद सीमित संसाधन के बीच राज्य सरकार इस महामारी में राज्य हित में काम कर रही है.
झारखंड में जल्द पंचायत चुनाव संपन्न कराने की मांग
झारखंड में जल्द पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर पंचायत परिषद प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर जल्द चुनाव संपन्न कराए जाने की मांग करेगा. पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय ने प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह को निर्देश दिया कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल का गठन कर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समय से पंचायत चुनाव संपन्न कराने की मांग की जाए. पंचायत परिषद आगामी पंचायत चुनाव में दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी.