ETV Bharat / state

किसान विरोधी है मोदी सरकार, जनता जमीन नहीं अब सरकार का कपड़ा खींचेगी: सुबोध कांत सहाय - सुबोध कांत सहाय का बीजेपी पर हमला

पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय सोमवार को सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह के आवास पर पार्टी के वरीय पदाधिकारियों से मिलने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कृषि विधेयक पारित किए जाने पर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला.

Former Union Minister Subodh Kant Sahai attacked central government in Seraikela
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय का केंद्र सरकार पर हमला
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 2:30 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 6:42 AM IST

सरायकेला: मोदी सरकार ने कृषि विधेयक पारित कर साबित कर दिया है कि यह सरकार किसान और जनविरोधी है. अब समय आ गया है कि आम जनता इनके नीचे की जमीन ना खीचकर कपड़े खीचने का अब काम करेगी. ये बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री और अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय ने कही.

देखें पूरी खबर
कृषि कानून का विरोधपूर्व मंत्री सह पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय सोमवार को सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह के आवास पर पार्टी के वरीय पदाधिकारियों से मिलने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कृषि विधेयक पारित किए जाने पर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार जन विरोधी है. इस सरकार ने किसानों को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने और टुकड़ों पर किसानों को निर्भर रहने के उद्देश्य से कृषि विधेयक पारित किया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि देश के लोग रिलीफ फंड के भरोसे जिए और जो कॉर्पोरेट घराना रिलीफ फंड देगा, उसकी जय जयकार करें.

ये भी पढ़ें-सिपाही नियुक्ति मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, याचिका में त्रुटि दूर करने का निर्देश

सुबोध कांत सहाय का बीजेपी पर हमला

29 दिसंबर को हेमंत सरकार का 1 साल पूरा हो गया है, लेकिन भाजपा की ओर से कहा जा रहा है कि इस सरकार का एक साल विफलताओं भरा रहा. इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा पहले मोदी सरकार के 7 साल के विफलताओं को गिनाने का काम करें. उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार के 1 साल का कार्यकाल बेहतरीन है. पूर्व की भाजपा सरकार की ओर से सरकारी खजाना खाली करने और सरकार गठन के तुरंत बाद कोरोना महामारी के बीच भी हेमंत सरकार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कई विकास योजनाओं के फंड रोके जाने के बावजूद सीमित संसाधन के बीच राज्य सरकार इस महामारी में राज्य हित में काम कर रही है.


झारखंड में जल्द पंचायत चुनाव संपन्न कराने की मांग

झारखंड में जल्द पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर पंचायत परिषद प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर जल्द चुनाव संपन्न कराए जाने की मांग करेगा. पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय ने प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह को निर्देश दिया कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल का गठन कर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समय से पंचायत चुनाव संपन्न कराने की मांग की जाए. पंचायत परिषद आगामी पंचायत चुनाव में दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी.

सरायकेला: मोदी सरकार ने कृषि विधेयक पारित कर साबित कर दिया है कि यह सरकार किसान और जनविरोधी है. अब समय आ गया है कि आम जनता इनके नीचे की जमीन ना खीचकर कपड़े खीचने का अब काम करेगी. ये बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री और अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय ने कही.

देखें पूरी खबर
कृषि कानून का विरोधपूर्व मंत्री सह पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय सोमवार को सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह के आवास पर पार्टी के वरीय पदाधिकारियों से मिलने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कृषि विधेयक पारित किए जाने पर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार जन विरोधी है. इस सरकार ने किसानों को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने और टुकड़ों पर किसानों को निर्भर रहने के उद्देश्य से कृषि विधेयक पारित किया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि देश के लोग रिलीफ फंड के भरोसे जिए और जो कॉर्पोरेट घराना रिलीफ फंड देगा, उसकी जय जयकार करें.

ये भी पढ़ें-सिपाही नियुक्ति मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, याचिका में त्रुटि दूर करने का निर्देश

सुबोध कांत सहाय का बीजेपी पर हमला

29 दिसंबर को हेमंत सरकार का 1 साल पूरा हो गया है, लेकिन भाजपा की ओर से कहा जा रहा है कि इस सरकार का एक साल विफलताओं भरा रहा. इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा पहले मोदी सरकार के 7 साल के विफलताओं को गिनाने का काम करें. उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार के 1 साल का कार्यकाल बेहतरीन है. पूर्व की भाजपा सरकार की ओर से सरकारी खजाना खाली करने और सरकार गठन के तुरंत बाद कोरोना महामारी के बीच भी हेमंत सरकार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कई विकास योजनाओं के फंड रोके जाने के बावजूद सीमित संसाधन के बीच राज्य सरकार इस महामारी में राज्य हित में काम कर रही है.


झारखंड में जल्द पंचायत चुनाव संपन्न कराने की मांग

झारखंड में जल्द पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर पंचायत परिषद प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर जल्द चुनाव संपन्न कराए जाने की मांग करेगा. पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय ने प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह को निर्देश दिया कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल का गठन कर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समय से पंचायत चुनाव संपन्न कराने की मांग की जाए. पंचायत परिषद आगामी पंचायत चुनाव में दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी.

Last Updated : Dec 15, 2020, 6:42 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.