सरायकेलाः जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सतर्कता और सुरक्षा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार बरती जा रही है. इस बीच दलमा वन्य प्राणी अभ्यारण्य वनपाल के रांची से लौटने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फौरन जांच कर उन्हें 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन में रहने का आदेश दिया.
जानकारी के अनुसार दलमा वन्य प्राणी अभ्यारण्य के वनपाल लॉकडाउन के दौरान रांची में थे. इस बीच में अचानक दलमा वन्य प्राणी अभ्यारण्य जा पहुंचे, जिसकी भनक वनकर्मियों को लगी और उन्होंने तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया. इधर मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने वनपाल की थर्मल स्कैनिंग से लेकर संक्रमण संबंधित सभी जांच किए और 14 दिनों तक घर में रहने का भी आदेश दिया गया.
दलमा अभयारण्यकर्मियों और पशुओं की सुरक्षा को लेकर उठाया गया कदम
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दलमा वन्यप्राणी अभ्यारण में लगातार वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कारगर उपाय किए जा रहे हैं. इस बीच वनपाल को भी 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है, ताकि वे खुद सुरक्षित रहें और दलमा अभ्यारण के कर्मचारी और पशु भी सुरक्षित रहें.
वन कर्मियों को भी सेनेटाइजेशन के बाद मिल रहा प्रवेश
दलमा वन्य प्राणी अभ्यारण के पशुओं में कोरोना का संक्रमण ना फैले इसे लेकर वन विभाग लगातार प्रयासरत कर रहा है. इस बीच वन्य प्राणी अभ्यारण्य के पशुओं की देखरेख करने वाले वनकर्मियों को पूरी तरह सेनेटाइज करने के बाद ही अभ्यारण्य के अंदर प्रवेश कराया जा रहा है. पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग भी मेंटेन किया का रहा है. इसके अलावा सुरक्षा को लेकर पूर्व में ही सैलानियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.