सरायकेला: जिले में शनिवार को पुलिस की गश्ती दल ने ब्राउन शुगर का नशा और धंधा करने वाले 5 युवक को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि पुलिस की पैदल गश्ती दल को कुछ युवकों पर शक हुआ. इस दौरान जब युवकों को रोका गया तो वे भागने लगे. इसी क्रम में पुलिस ने पांच युवकों को पकड़ा है.
15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद
मामला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमटी बस्ती का है. जहां शनिवार को पुलिस की गश्ती दल ने ब्राउन शुगर का नशा और धंधा करने वालों को गिरफ्तार किया है. वहीं पकडे़ गए युवकों के पास से कुल 15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में रेलवे कॉलोनी निवासी पिंटू कुमार, खाटू लोहार, बबलू बाउरी, सतबहनी का रहनेवाला शंकर कालिंदी, पार्वतीघाट बस्ती का राकेश कालिंदी की तालाशी ली गई. इस दौरान पिंटू के पास से तीन पुड़िया, खाटू के पास से 2, बबलू बाउरी के पास से 3, शंकर कालिंदी के पास से 3 और राकेश कालिंदी के पास से 4 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें-कार का झांसा देकर महिला से की ऑनलाइन ठगी, लकी ड्रॉ के नाम पर वसूले 2 लाख 16 हजार
ब्राउन शुगर कारोबार में संलिप्त धंधेबाजों को किया जा रहा गिरफ्तार
बता दें कि जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र समेत आस-पास के क्षेत्र में ब्राउन शुगर का गोरखधंधा लगातार कई दिनों से जारी है. इस बीच पुलिस की तरफ से लगातार दबिश देकर ब्राउन शुगर कारोबार में संलिप्त धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इस गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सुषमा कुमारी के अलावा सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार, विश्वजीत कुमार,अमित कुमार और पुलिस बल की टीम शामिल थी.