सरायकेला: दक्षिण पूर्व रेलवे के चांडिल-मुरी रेलखंड पर मालगाड़ी के एक डब्बे में आग लगने से हड़कंप मच गया. हादसे के वक्त मालगाड़ी चांडिल की ओर से मुरी जा रही थी. लेटेमदा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर से आग लगने की सूचना मिलने के बाद तिरूलडीह रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को रोक कर आग बुझायी गई.
ये भी पढ़ें- रांची रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी में लगी आग, गोरखपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार
मौके पर पहुंचे कई रेल अधिकारी
आग बुझाने के बाद मालगाड़ी के एक डब्बे को मेन लाइन में छोड़कर एक साइड वाले डब्बे को चांंडिल और दूसरे साइड वाले डब्बे को मुरी भेज दिया गया है. कोई बड़ा हादसा न हो इसके लिए स्टेशन मास्टर की ओर से चांडिल दमकल सेवा और रेलवे विभाग के वरीय अधिकारियों को भी दिया गया. जिसके बाद आरपीएफ के कर्मी, रेलवे के ईएन, आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सहित कई कर्मी ओर पदाधिकारी तिरुलडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिया.
कई ट्रेनें हुई लेट
मालगाड़ी के डब्बे में आग की वजह से कई ट्रेनें लेट हो गईं. हटिया से टाटानगर लौट रही मेमू पैसेंजर ट्रेन को करीब चार घंटे तक इलू रेलवे स्टेशन पर रोक कर रखा गया. वहीं रात के करीब 11 बजकर 25 मिनट में दमकल वाहन पहुंचने के बाद रेलवे के अधिकारी और दमकल कर्मी संतुष्ट हुए. इसके बाद रात के करीब 11 बजकर 40 मिनट में तीसरे नंबर प्लेटफॉर्म पर हटिया-टाटा मेमू पैसेंजर ट्रेन आयी ओर रात करीब 12 बजे हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस को पास किया गया.
यात्री रहे परेशान
पूरे घटनाक्रम के दौरान यात्री भी काफी परेशान दिखे. तिरुलडीह रेलवे स्टेशन के आसपास के कई यात्रियों को घर वापस लौटना पड़ा. वहीं पूरी घटना पर रेलवे के वरीय अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार किया है.