सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित पुराने ईएसआई डिस्पेंसरी के पास सोमवार दोपहर खड़ी बाइक में अचानक आग लग गई. जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
वक्त रहते स्थानीय लोगों की तत्परता से बाइक में लगी आग को बुझा लिया गया नहीं तो यहां एक बड़ी घटना घट सकती थी.बताया जाता है कि यह बाइक स्थानीय निवासी कुणाल प्रियदर्शी की है जिन्होंने अपने घर के पास मोटरसाइकिल खड़ी की थी, लेकिन आग लगने के वक्त यह बाइक इनके घर से कुछ दूर पर मिली. जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी उपद्रवी तत्वों द्वारा इस आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है.