सरायकेला: जरा सी लापरवाही जान ले सकती है. इसलिए हमेशा सावधानी बरतने में ही सुरक्षा है. जैसे ही सावधानी हटी दुर्घटना घट जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ सरायकेला जिले में. यहां थोड़ी सी लापरवाही से बड़ी घटना घट गई. गनीमत यह रही कि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. हादसा सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में हुआ है. जहां एक हाइवा धूं-धूं कर जल गया.
ये भी पढ़ेंः Fire in Gumla: कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख
कैसे हुआ हादसाः दरअसल जिले के चिलगु के बगल में भुइयांडीह स्थित गैलेक्सी फैक्ट्री है. वहां से एक हाइवा के जरिए स्लैग लाकर चिलगु में नेशनल हाईवे किनारे गिराया जा रहा था. सोमवार को भी यही काम चल रहा था. हाइवा से स्लैग गिराया जा रहा था, इसी क्रम में हाइवा की ट्रॉली ऊपर झूल रही हाई वोल्टेज बिजली की तार से सट गई. जिससे उसमें आग लग गई. गनीमत यह रही कि बिजली तार से सटने की भनक हाइवा के ड्राइवर और खलासी को लग गई. दोनों ने हाइवा से कूदकर अपनी जान बचा ली. वहीं बिजली के तार सटने के बाद धीरे धीरे हाइवा में आग लगी और देखते ही देखते पूरा वाहन जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि हाइवा चांडिल बाजार के गप्पू जालान की है, जो गैलेक्सी फैक्ट्री से स्लैग ट्रांसपोर्टिंग का काम करता था.
45 मिनट बाद पहुंचा दमकलः हाइवा में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को फोन पर जानकारी दी. जिसके बाद बिजली काट दी गई, लेकिन, आग लगने के बाद करीब 45 मिनट बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची. वहीं, सूचना मिलने पर चांडिल पुलिस भी मौके पर पहुंची. दमकल वाहन पहुंचने तक हाइवा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था. स्थानीय लोगों ने कहा कि ड्राइवर और खलासी की लापरवाही की वजह से ये घटना घटी है.