सरायकेला : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के घोषणा के 5 माह बाद भी एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को सहायता राशि नहीं मिल सकी है. मंत्री ने कई अन्य मामलों की तरह इसके लिए भी पूर्ववर्ती सरकार को दोषी ठहराया है. एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने सरकारी खजाना खाली कर दिया है, जिसके कारण कोष से संबंधित कई मामलों में देरी हो रही है. हालांकि उन्होंने पीड़िता के परिजनों को घोषित मुआवजा राशि अवश्य दिलाने का वादा दोहराया.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार
ये था मामला
आदित्यपुर थाना क्षेत्र में जून में एक नाबालिग से चार युवकों ने दुष्कर्म कर डाला था. इसके बाद नाबालिग नदी में कूद गई थी. 2 दिन बाद नाबालिग का शव नदी से बरामद हुआ था. इस घटना के बाद झारखंड के कई मंत्री ,विधायक और सांसद पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे थे. इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी परिजनों से मिलकर उन्हें मुआवजा दिए जाने की घोषणा की थी.