सरायकेला: जिले के आरआरटी थाना अंतर्गत 111 (ट्रिपल वन) सेव लाइफ अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल मचाया. मृतक का नाम राजकुमार बावरी बताया जाता है, जो आरआईटी थाना अंतर्गत बावरी बस्ती का रहने वाला था.
मृत्यु के बाद परिजन डॉक्टर और नर्सिंग होम पर कार्रवाई किए जाने की मांग पर अड़े रहे और शव लेने से इनकार कर दिया. परिजनों का कहना है कि अस्पताल की लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हुई है. वहीं हंगामे की सूचना मिलते ही आरआईटी और आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया.
यह भी पढ़ें- धनबादः जेल परिसर से बेहोशी की हालत में मिला कक्षपाल, अस्पताल में हुई मौत
पेट में दर्द की शिकायत होने पर परिजनों ने लाया था अस्पताल
मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक के पेट में दर्द हुआ था, जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया. जहां अस्पताल में पहले पैसा जमा कराने की बात कह कर भर्ती लेने से इनकार कर दिया गया. वहीं पैसा जमा करने के बाद जब तक इलाज शुरू किया गया तब तक मरीज की स्थिति काफी खराब हो चुकी थी. इसलिए थोड़ी ही देर में उसकी मृत्यु हो गई.