सरायकेला: जिले में स्थित कोल्हान के एकमात्र कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल, ईएसआईसी के निबंधित 1.7 लाख परिवारों से जुड़े तकरीबन साढे़ आठ लाख लोगों को अब अस्पताल में जल्द ही बेहतरीन आधुनिक चिकित्सकीय सुविधा प्राप्त होगी.
ये भी देखें- इलाज के अभाव में बच्चे की मौत, CM हेमंत सोरेन ने टवीट कर दिया कार्रवाई का निर्देश
जी प्लस 3 हैं वातानुकूलित अस्पताल भवन
ईएसआईसी अस्पताल परिसर में बन रहे नए 100 बेड वाले अत्याधुनिक भवन जी प्लस 3 होगा. जहां ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी और इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध होगी, जबकि पहले तल्ले पर पांच ऑपरेशन थिएटर दो मॉडलर और तीन सामान्य ओटी, दूसरे तल्ले पर मेडिसिन लाइब्रेरी डायग्नोस्टिक सेंटर और तीसरे तले पर 100 बेड वाला वातानुकूलित वार्ड बनेगा.
ये भी देखें- झारखंड सरकार में नहीं हो सका है मंत्रिमंडल का विस्तार, बीजेपी ने हेमंत सोरेन को बताया कांग्रेस का कठपुतली
प्रतिदिन आते हैं 800 से 1000 मरीज
पूरे कोल्हान से ईएसआईसी अस्पताल में प्रतिदिन 800 से 1000 मरीज ओपीडी में इलाज को आते हैं, सामान्य दिनों में यह संख्या रहती है जबकि मौसमी बीमारी और बरसात के मौसम में यह संख्या 1000 के आंकड़े को भी पार कर जाती है. अत्याधुनिक अस्पताल भवन निर्माण के संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ निरोज कुजूर ने बताया कि अस्पताल के शुरू होने से सबसे ज्यादा फायदा मजदूर और कर्मचारी तबके के लोगों को मिलेगा. वहीं, दूसरे अस्पताल रेफर किए जाने संबंधित मामले भी समाप्त होंगे.
अत्याधुनिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश के बिल्डिंग डिविजन से संपन्न कराया जा रहा है. जिसे जून 2020 तक हैंड ओवर करना है, जिसके ठीक एक महीने बाद अस्पताल सारे अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित होगा और निबंधित लोग अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ अपना इलाज करा सकेंगे.