ETV Bharat / state

Electricity Department Meeting In Seraikela: विद्युत विभाग के जीएम ने उद्यमियों को दिलाया भरोसा, कहा- आदित्यपुर में निर्बाध मिलेगी बिजली - आदित्यपुर

सरायकेला खरसावां के एसिया भवन में विद्युत जीएम श्रवण कुमार ने जिले के उद्यमियों के साथ बैठक कर औद्योगिक इकाइयों को निर्बाध बिजली आपूर्ति कराने का भरोसा दिया है. इस दौरान उन्होंने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के बेहतर तकनीक और काम से उद्यमियों को अवगत कराया और जेवीबीएनएल से बिजली कनेक्शन लेने का आग्रह किया.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-February-2023/jh-ser-01-bijali-meting-jh10027_08022023140819_0802f_1675845499_331.jpg
Electricity Department Meeting In Seraikela
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 7:50 PM IST

सरायकेला-खरसावां: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड नए और बेहतर इंस्ट्रक्चर के साथ औद्योगिक इकाइयों को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करेगी. विद्युत विभाग के नई योजनाओं से उद्यमियों को अवगत कराने और संचालित उद्योगों को वापस झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड से जोड़े जाने के उद्देश्य से एसिया भवन में बुधवार को विद्युत जीएम श्रवण कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई. इस दौरान विद्युत विभाग द्वारा उद्योगों के विकास को लेकर वर्तमान में जेवीबीएनएल द्वारा सुदृढ़ और बेहतर विद्युत व्यवस्था के संबंध में उद्यमियों को जानकारी दी गई.

ये भी पढे़ं-Engineering Expo: सरायकेला में इंजीनियरिंग एक्सपो, 5 सौ करोड़ के बिजनेस का अनुमान

उद्यमियों को बेहतर बिजली व्यवस्था देने का जीएम ने दिया भरोसाः बैठक के दौरान जीएम श्रवण कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा अंडरग्राउंड केबल, आरएमयू, ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे आधुनिक तरीके को अपनाया जा रहा है, ताकि उद्योगों को सुचारू रूप से विद्युत मिल सके. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 1400 औद्योगिक इकाइयां आदित्यपुर क्षेत्र में संचालित हैं. जिसमें से 800 जेवीबीएनएल के ग्राहक हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य उद्योगों को भी जेवीबीएनएल से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. हाल के दिनों में कई उद्योग जुस्को पावर से भले ही जुड़े हैं, लेकिन उन्हें वापस बेहतर विद्युत वितरण व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी.

जुस्को की बिजली से उद्यमी संतुष्ट नहींः जुस्को पावर विद्युत वितरण व्यवस्था के संबंध में आदित्यपुर उद्यमी संगठन एसिया के पूर्व अध्यक्ष और ऑटो क्लस्टर के एमडी एसएन ठाकुर ने बताया कि एक दशक पूर्व जिस उद्देश्य से जुस्को पावर को आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत वितरण के लिए आमंत्रित किया गया था, आज वह उद्देश्य में विफल हो गया है. इंस्टॉलेशन महंगा होने, अत्याधिक लोड बढ़ने जैसे कई मुद्दों को लेकर नए उद्यमी जुस्को पावर से नहीं जुड़ पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में सैकड़ों ऐसे उद्योग हैं जो फिर जेवीबीएनएल से जुड़ना चाहते हैं. यह एक बेहतर प्रयास होगा. बैठक में उद्यमियों ने विद्युत विभाग से जुड़े लाइन कलेक्शन संबंधित समस्याओं को भी जीएम के समक्ष रखा.

बैठक में ये थे मौजूदः बैठक में जीएम श्रवण कुमार के अलावा विद्युत अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार, आदित्यपुर कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद, प्रभारी एसडीओ संजय महतो, जूनियर इंजीनियर दिलीप प्रसाद के अलावा एसिया अध्यक्ष संतोष खेतान, महासचिव दशरथ उपाध्याय, सुधीर सिंह, दिव्यांशु सिन्हा, ज्ञान जायसवाल, केपी नायर समेत बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद थे.

सरायकेला-खरसावां: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड नए और बेहतर इंस्ट्रक्चर के साथ औद्योगिक इकाइयों को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करेगी. विद्युत विभाग के नई योजनाओं से उद्यमियों को अवगत कराने और संचालित उद्योगों को वापस झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड से जोड़े जाने के उद्देश्य से एसिया भवन में बुधवार को विद्युत जीएम श्रवण कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई. इस दौरान विद्युत विभाग द्वारा उद्योगों के विकास को लेकर वर्तमान में जेवीबीएनएल द्वारा सुदृढ़ और बेहतर विद्युत व्यवस्था के संबंध में उद्यमियों को जानकारी दी गई.

ये भी पढे़ं-Engineering Expo: सरायकेला में इंजीनियरिंग एक्सपो, 5 सौ करोड़ के बिजनेस का अनुमान

उद्यमियों को बेहतर बिजली व्यवस्था देने का जीएम ने दिया भरोसाः बैठक के दौरान जीएम श्रवण कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा अंडरग्राउंड केबल, आरएमयू, ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे आधुनिक तरीके को अपनाया जा रहा है, ताकि उद्योगों को सुचारू रूप से विद्युत मिल सके. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 1400 औद्योगिक इकाइयां आदित्यपुर क्षेत्र में संचालित हैं. जिसमें से 800 जेवीबीएनएल के ग्राहक हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य उद्योगों को भी जेवीबीएनएल से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. हाल के दिनों में कई उद्योग जुस्को पावर से भले ही जुड़े हैं, लेकिन उन्हें वापस बेहतर विद्युत वितरण व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी.

जुस्को की बिजली से उद्यमी संतुष्ट नहींः जुस्को पावर विद्युत वितरण व्यवस्था के संबंध में आदित्यपुर उद्यमी संगठन एसिया के पूर्व अध्यक्ष और ऑटो क्लस्टर के एमडी एसएन ठाकुर ने बताया कि एक दशक पूर्व जिस उद्देश्य से जुस्को पावर को आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत वितरण के लिए आमंत्रित किया गया था, आज वह उद्देश्य में विफल हो गया है. इंस्टॉलेशन महंगा होने, अत्याधिक लोड बढ़ने जैसे कई मुद्दों को लेकर नए उद्यमी जुस्को पावर से नहीं जुड़ पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में सैकड़ों ऐसे उद्योग हैं जो फिर जेवीबीएनएल से जुड़ना चाहते हैं. यह एक बेहतर प्रयास होगा. बैठक में उद्यमियों ने विद्युत विभाग से जुड़े लाइन कलेक्शन संबंधित समस्याओं को भी जीएम के समक्ष रखा.

बैठक में ये थे मौजूदः बैठक में जीएम श्रवण कुमार के अलावा विद्युत अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार, आदित्यपुर कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद, प्रभारी एसडीओ संजय महतो, जूनियर इंजीनियर दिलीप प्रसाद के अलावा एसिया अध्यक्ष संतोष खेतान, महासचिव दशरथ उपाध्याय, सुधीर सिंह, दिव्यांशु सिन्हा, ज्ञान जायसवाल, केपी नायर समेत बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.