सरायकेला: ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है, ईटीवी भारत ने सरायकेला खरसावां जिले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के रोक के बावजूद जिले में हो रहे अवैध बालू उठाव और खनन से संबंधित खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसके बाद झारखंड पुलिस द्वारा इस खबर को संज्ञान में लेते हुए जिले के एसपी और डीसी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: एनजीटी का आदेश बालू माफिया के लिए वरदान! धड़ल्ले से हो रहा अवैध कारोबार
इधर, इन घाटों से सालों भर चोरी छिपे बालू का उठाव और जमाव किया जाता है. इस मुद्दे पर जब जिला खनन पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया था. बालू के इस खेल पर जिला खनन विभाग का मौन रहना कई सवालों को खड़ा करता है. जिला खनन विभाग एनजीटी आदेश के सख्ती से पालन का दावा तो करती है, लेकिन समय-समय पर विभाग का यह दावा खोखला साबित होता है.