सरायकेला: आरआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मार्ग संख्या 4 स्थित 111 सेव लाईफ अस्पताल के संचालक डॉ. ओपी आनंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार की शाम 7.30 बजे आरआइटी थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद समेत दलबल के साथ पुलिस की टीम पहुंची और चिकित्सक को अपने साथ ले गई. देर शाम अचानक दलबल के साथ पुलिस की टीम डॉ. ओपी आनंद के घर धावा बोली और अपने साथ ले गई. इस कार्रवाई को डॉ. ओपी आनंद के परिवार के लोग गिरफ्तारी मान रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- डॉ. ओपी आनंद पर प्राथमिकी दर्ज, स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारियों को दी थी पीटने की धमकी
ओपी आनंद को सीधे सरायकेला मुख्यालय लेकर पुलिस गई है. जहां वरीय पदाधिकारी पुछताछ कर रहे हैं. डॉ. ओपी आनंद ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ एक अमर्यादित वीडियो वायरल हुआ था. यह वीडियो बीते 15 मई को वायरल हुआ था. उसी दिन स्वास्थ्य मंत्री के मौखिक आदेश के बाद सरायकेला जिला के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. बरियल मार्डी के साथ तीन सदस्यीय टीम 15 मई को अस्पताल जांच करने पहुंची थी. जिसमें चिकित्सक पर आरोप लगा कि उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया. वहीं एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें डॉक्टर ओपी आनंद ने प्रशासन की टीम और स्वास्थ्य मंत्री के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला: स्वास्थ्य मंत्री को अपशब्द कहना पड़ा भारी, डॉक्टर ओपी आनंद की हो सकती है गिरफ्तारी
इसके बाद अगले दिन 16 मई को प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. बरियल मार्डी के बयान पर भादवी 341, 323, 340, 304, 506, 188 के तहत मामला (आरआइटी थाना कांड संख्या 68/21) दर्ज किया गया. पुलिस ने अस्पताल संचालक को 48 घंटे में मामले को लेकर जबाव तलब किया था.