ETV Bharat / state

जेल में बंद डॉ ओपी आनंद की बिगड़ी तबीयत, एमजीएम अस्पताल प्रशासन ने इलाज करने से किया इनकार! - डॉक्टर ओपी आनंद सरायकेला जेल में बंद

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को अपशब्द करने वाले डॉक्टर ओपी आनंद सरायकेला जेल में बंद है. उनकी तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल लाया गया, लेकिन रेफरल लेटर नहीं होने के कारण उनका इलाज नहीं हो सका और फिर से उन्हें जेल भेज दिया गया.

dr-op-anand-health-deteriorated-in-jail-in-seraikela
डॉ ओपी आनंद
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 4:20 PM IST

सरायकेला: जिला के चर्चित 111 सेव लाइफ अस्पताल के प्रबंधक डॉ ओपी आनंद और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता प्रकरण के बाद सलाखों के पीछे भेजे गए डॉक्टर आनंद की सरायकेला जेल में तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल लाया गया. हालांकि रेफरल लेटर नहीं होने के कारण एमजीएम अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर आनंद का इलाज करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद डॉक्टर आनंद को फिर से सरायकेला जेल वापस ले जाया गया.

जानकारी देते डॉ ओपी आनंद के वकील

इसे भी पढे़ं: शिकंजे में डॉ. ओपी आनंद, मंत्री के लिए किया था अभद्र भाषा का इस्तेमाल

वहीं इस संबंध में डॉ आनंद के वकील अशोक कुमार दास ने बताया, कि यह एक प्रशासनिक भूल है और सोची समझी साजिश के तहत डॉ आनंद को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि डॉ आनंद को सीने में दर्द और गैस से संबंधित परेशानी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.

समर्थकों में नाराजगी
डॉ आनंद के समर्थकों ने भी इसे साजिश करार देते हुए उन्हें परेशान किए जाने का आरोप लगाया. समर्थकों ने इस मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है. स्वास्थ्य मंत्री को अपशब्द कहने और अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज में लापरवाही के साथ-साथ अधिक राशि वसूले जाने के आरोप में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

सरायकेला: जिला के चर्चित 111 सेव लाइफ अस्पताल के प्रबंधक डॉ ओपी आनंद और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता प्रकरण के बाद सलाखों के पीछे भेजे गए डॉक्टर आनंद की सरायकेला जेल में तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल लाया गया. हालांकि रेफरल लेटर नहीं होने के कारण एमजीएम अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर आनंद का इलाज करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद डॉक्टर आनंद को फिर से सरायकेला जेल वापस ले जाया गया.

जानकारी देते डॉ ओपी आनंद के वकील

इसे भी पढे़ं: शिकंजे में डॉ. ओपी आनंद, मंत्री के लिए किया था अभद्र भाषा का इस्तेमाल

वहीं इस संबंध में डॉ आनंद के वकील अशोक कुमार दास ने बताया, कि यह एक प्रशासनिक भूल है और सोची समझी साजिश के तहत डॉ आनंद को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि डॉ आनंद को सीने में दर्द और गैस से संबंधित परेशानी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.

समर्थकों में नाराजगी
डॉ आनंद के समर्थकों ने भी इसे साजिश करार देते हुए उन्हें परेशान किए जाने का आरोप लगाया. समर्थकों ने इस मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है. स्वास्थ्य मंत्री को अपशब्द कहने और अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज में लापरवाही के साथ-साथ अधिक राशि वसूले जाने के आरोप में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.