ETV Bharat / state

विदेश से आए 30 लोगों का होम क्वॉरेंटाइन हुआ पूरा, सैंपल नेगेटिव, अब डोर टू डोर शुरू होगा जांच अभियान - सरायकेला में 30 लोगों का होम क्वॉरेंटाइन हुआ पूरा

वैश्विक महामारी और राष्ट्रीय आपदा घोषित कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में भी प्रशासन कई सख्त कदम उठा रही है. वहीं, सोमवार को जिला प्रशासन को राहत वाली खबर प्राप्त हुई है. दरअसल, विदेश से जिले में दौरे पर आए 30 लोगों का होम क्वॉरेंटाइन पूरा हो चुका है और इनके सैंपल भी नेगेटिव पाए गए हैं.

Door to door health check up campaign will begin in Seraikela
डोर टू डोर शुरू होगा जांच अभियान
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 4:06 PM IST

सरायकेला: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने सरायकेला जिला प्रशासन लगातार कारगर उपाय कर रही है. इस बीच तकरीबन 15 दिन पहले विदेशों से आए 30 लोगों के स्वास्थ्य की पूरी मॉनिटरिंग जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने की. सोमवार को इन लोगों के होम क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी हो चुकी है. वहीं, इन सभी लोगों के रिपोर्ट भी निगेटिव आए हैं, जिससे जिला प्रशासन ने एक बार फिर राहत की सांस ली है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य की परवाह किए बिना लोगों को कोरोना से बचाने में जुटे मंत्री मिथिलेश, बन्ना गुप्ता ने जाना हालचाल

शुरू होगा डोर टू डोर कोरोना जांच अभियान

रविवार को राज्य भर में मुख्य सचिव राजीव गौबा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड के सभी जिलों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत अब सरायकेला जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार से डोर टू डोर लोगों के स्वास्थ्य की जांच अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग बीमार व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन पर रखने को लेकर भी अभियान चला रहा है.

2230 लोग होम क्वॉरेंटाइन पर

कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन अभियान चलाकर घर पर ही रखा जा रहा है, जिनके स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. इस बीच जिले में कुल 2230 लोग हैं जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है. समय-समय पर उनकी जांच भी स्वास्थ्य महकमा की ओर से की जा रही है. इधर जिले के सदर अस्पताल में 12 आइसोलेशन वार्ड आपात स्थिति के लिए बनकर तैयार हैं. इसके अलावा जिले में कुल 16 क्वॉरेंटाइन सेंटर संचालित हैं, जहां 1500 बेड के लगभग आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार हैं.

वहीं, जिले में लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को घर पर रहने, सुरक्षित रहने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की भी जानकारियां लगातार विभिन्न माध्यमों से प्रदान कर रही है.

सरायकेला: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने सरायकेला जिला प्रशासन लगातार कारगर उपाय कर रही है. इस बीच तकरीबन 15 दिन पहले विदेशों से आए 30 लोगों के स्वास्थ्य की पूरी मॉनिटरिंग जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने की. सोमवार को इन लोगों के होम क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी हो चुकी है. वहीं, इन सभी लोगों के रिपोर्ट भी निगेटिव आए हैं, जिससे जिला प्रशासन ने एक बार फिर राहत की सांस ली है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य की परवाह किए बिना लोगों को कोरोना से बचाने में जुटे मंत्री मिथिलेश, बन्ना गुप्ता ने जाना हालचाल

शुरू होगा डोर टू डोर कोरोना जांच अभियान

रविवार को राज्य भर में मुख्य सचिव राजीव गौबा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड के सभी जिलों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत अब सरायकेला जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार से डोर टू डोर लोगों के स्वास्थ्य की जांच अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग बीमार व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन पर रखने को लेकर भी अभियान चला रहा है.

2230 लोग होम क्वॉरेंटाइन पर

कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन अभियान चलाकर घर पर ही रखा जा रहा है, जिनके स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. इस बीच जिले में कुल 2230 लोग हैं जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है. समय-समय पर उनकी जांच भी स्वास्थ्य महकमा की ओर से की जा रही है. इधर जिले के सदर अस्पताल में 12 आइसोलेशन वार्ड आपात स्थिति के लिए बनकर तैयार हैं. इसके अलावा जिले में कुल 16 क्वॉरेंटाइन सेंटर संचालित हैं, जहां 1500 बेड के लगभग आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार हैं.

वहीं, जिले में लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को घर पर रहने, सुरक्षित रहने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की भी जानकारियां लगातार विभिन्न माध्यमों से प्रदान कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.