सरायकेला: राज्य में बढ़ते राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन गंभीर है. सरायकेला- खरसावां जिला प्रशासन ने एसडीओ के नेतृत्व में बुधवार को एस टाइप, शेर-ए-पंजाब, इमली चौक, आदित्यपुर थाना रोड, आरआईटी थाना अंतर्गत डीएवी एनआईटी रोड, रोड नंबर 4 से 10 तक छापेमारी की. इस दौरान कारोबारियों और दुकानदारों पर लापरवाही के लिए कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़ें- झारखंड के B.Ed कॉलेजों पर कोरोना का प्रभाव, काउंसलिंग के बाद 6 हजार सीट खाली
कुल 9 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सील किया गया है. इसके अलावा 25 दुकानदारों को नोटिस भी जारी किया गया. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों और कारोबारियों में हड़कंप मच गया. सरायकेला एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने बताया कि कोविड-19 के दूसरे लहर के तहत जारी सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन आदित्यपुर के दुकानदार और कारोबारी नहीं कर रहे थे.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अब भी नहीं मानेंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों और वाहन चालकों पर भी जुर्माना लगाया गया. सबसे ज्यादा नियमों की अनदेखी करते आरआईटी थाना क्षेत्र के कारोबारियों को पाया गया. यहां रात के 9 बजे तक व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले पाए गए, जिसको देखकर एसडीओ ने कड़ी फटकार भी लगाई. एसडीपीओ राकेश रंजन, प्रभारी सीओ धनंजय कुमार, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो, आरआईटी थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह, ट्रैफिक प्रभारी सुषमा कुमारी भी मौजूद रहीं.
कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं
एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के लोगों से कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए नियमों का पालन करने की अपील की. इसके साथ ही दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात भी कही.