सरायकेला-खरसावां: विधानसभा तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य समेत जिले में आचार संहिता लागू हो गई है. जिसके बाद जिला प्रशासन पूरी तैयारी तरह सख्त हो गई है. जिला प्रशासन के फ्लाइंग स्कॉट टीम चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर रखे हुए है, सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रमुख सड़कों और चौराहों पर दिनभर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जहां सभी गाड़ियों को रुकवा कर अवैध निकासी के लिए नगदी समेत अन्य जांच की जा रही है.
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में तीन से चार एफएसटी दस्ते का गठन किया गया है, जो मतदान काम संपन्न होने तक लगातार कार्यरत रहेगा. इसके अलावा आचार-संहिता उल्लंघन संबंधित शिकायत दर्ज करने को लेकर भी उड़न दस्ते का गठन किया गया है. आचार संहिता और चुनाव के दरमियान नगद, शराब और रिश्वत संबंधित किसी भी वस्तु के वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर टीम लगातार कार्यरत रहेगी. इसके अलावा असामाजिक तत्वों के जमावड़ा, हथियार लाने ले जाने संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर भी एफएसटी टीम तत्काल पहुंचकर कार्रवाई करेगी.
ये भी देखें- जमशेदपुर: 150 लोग हुए JMM में शामिल, चंपई सोरेन ने कहा- हम करेंगे राज्य का विकास
उड़न दस्ता में मजिस्ट्रेट तैनात
चुनाव के दरमियान रिश्वत देकर वोटरों को प्रभावित करने के उद्देश्य से सामग्री वितरण संबंधित कामों पर रोक लगाने के उद्देश्य से उड़न दस्ता में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रतिदिन मजिस्ट्रेट सूचित कर रही है. मतदान काम संपन्न होने तक जिले में कोई भी व्यक्ति नगदी 50,000 से अधिक लेकर नहीं जा सकता है. वहीं, निर्वाचन प्रभावित करने के उद्देश्य से शराब हथियार भी पूर्णता प्रतिबंधित है.