सरायकेला: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार और सरायकेला जिला प्रशासन की ओर से लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश के अनुसार लॉकडाउन की अवधि में सरायकेला जिले में अब तक कुल 3987 श्रमिक और मजदूर जो विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं उनको गृह जिला तक लाया जा रहा है.
श्रमिकों में खुशी
73987 श्रमिकों को विभिन्न राज्यों और जिलों से बस और ट्रेन के माध्यम से उनके गृह जिला लाया गया है. बाहर से आने वाले श्रमिक गुजरात, तेलंगाना, और अन्य स्थानों से आए थे. जिला प्रशासन की ओर से दूरी का पालन करते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया और सभी श्रमिकों को अब तक सकुशल गृह जिला लाकर उन्हें घर भेजा जा चुका है. इधर गृह जिला आने के बाद सभी श्रमिकों में अलग सा उत्साह देखने को मिल रहा है. श्रमिकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सरकार और जिला प्रशासन के प्रति आभार भी जताया है.
स्वास्थ जांचकर मजदूरों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन
कोविड-19 संक्रमण के इस दौर में सरायकेला जिले में वापस लौट रहे सभी श्रमिकों और मजदूरों का रिसीविंग सेंटर पर आवश्यक स्वास्थ्य जांच जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग का क्वॉरेंटाइन मुहर लगाकर सभी श्रमिकों का निबंधन करते हुए श्रमिकों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश भी जारी किया गया है.
और पढ़ें - बंदगांव में पुलिस और पीएलएफआई के बीच मुठभेड़, तीन उग्रवादी ढेर
इधर, लगातार विभिन्न राज्य और शहरों से वापस गृह जिला लौट रहे प्रवासी श्रमिकों और मजदूरों को जिला प्रशासन की ओर से राशन किट भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा प्रवासी श्रमिक और मजदूरों को क्वॉरेंटाइन ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से ट्रैक करते हुए उनके स्कील का भी डाटा बेस तैयार किया जा रहा है, ताकि उन्हें मनरेगा से जोड़ा जा सके.