ETV Bharat / state

सरायकेलाः पावर प्लांट के विस्थापितों का आंदोलन शुरू, कंपनी का गेट किया जाम - सरायकेला में विस्थापितों का आंदोलन शुरू

सरायकेला में आधुनिक पावर प्लांट के विस्थापितों ने कंपनी गेट के सामने अनिश्चितकालीन गेट और चक्का जाम आंदोलन शुरू कर दिया है. लोगों ने कंपनी प्रबंधन पर वादाखिलाफी आरोप लगाया है. आंदोलनकारियों का कहना है कि प्रबंधन ने रोजगार और मुआवजा देने का भरोसा दिलाकर जमीन का अधिग्रहण किया, लेकिन सालों बाद भी मांगों की पूर्ति नहीं की गई.

displaced blocked the gate of modern power plant company in seraikela
नौकरी और मुआवजा की मांग को लेकर आंदोलन
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 6:02 PM IST

सरायकेला: जिला के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत पदमपुर गांव में स्थित आधुनिक पावर प्लांट के विस्थापितों ने सोमवार से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कंपनी गेट के सामने अनिश्चितकालीन गेट और चक्का जाम आंदोलन की शुरुआत की. विस्थापित प्रभावित श्रमिक सहयोग समिति के बैनर तले अध्यक्ष कृष्णा बास्के के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कंपनी गेट जाम कर दिया. पदमपुर गांव के लोगों ने कंपनी प्रबंधन पर वादाखिलाफी आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर


प्रबंधन ने किया जमीन का अधिग्रहण
ग्रामीणों का कहना है कि 10 वर्ष पूर्व जब कंपनी की स्थापना की जा रही थी, तब प्रबंधन ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाकर उनकी जमीनों का अधिग्रहण कर लिया. इसके एवज में मुआवजा के साथ नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन 10 साल बीतने के बाद भी कंपनी प्रबंधन की ओर से किसी भी मांगों की पूर्ति नहीं की गई, कई बार वार्ता और आश्वासन के अलावा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने के खिलाफ बाध्य होकर ग्रामीणों ने आंदोलन की शुरुआत की है.

इसे भी पढ़ें- पावर प्लांट के विस्थापितों ने रोका मंत्री चंपई सोरेन का काफिला, मदद की लगाई गुहार


मजिस्ट्रेट और पुलिस बल किए गए तैनात
विस्थापितों के आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पूर्व से ही कंपनी गेट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किए गए हैं, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके. आंदोलन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक कंपनी प्रबंधन मांगें नहीं मानेगी, तब तक अनिश्चितकालीन गेट जाम और विरोध अभियान जारी रहेगा. विगत दिनों कंपनी के विस्थापित और प्रभावित लोगों ने मंत्री चंपई सोरेन के काफिले को भी रोक कर न्याय की गुहार लगाई थी.

सरायकेला: जिला के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत पदमपुर गांव में स्थित आधुनिक पावर प्लांट के विस्थापितों ने सोमवार से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कंपनी गेट के सामने अनिश्चितकालीन गेट और चक्का जाम आंदोलन की शुरुआत की. विस्थापित प्रभावित श्रमिक सहयोग समिति के बैनर तले अध्यक्ष कृष्णा बास्के के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कंपनी गेट जाम कर दिया. पदमपुर गांव के लोगों ने कंपनी प्रबंधन पर वादाखिलाफी आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर


प्रबंधन ने किया जमीन का अधिग्रहण
ग्रामीणों का कहना है कि 10 वर्ष पूर्व जब कंपनी की स्थापना की जा रही थी, तब प्रबंधन ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाकर उनकी जमीनों का अधिग्रहण कर लिया. इसके एवज में मुआवजा के साथ नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन 10 साल बीतने के बाद भी कंपनी प्रबंधन की ओर से किसी भी मांगों की पूर्ति नहीं की गई, कई बार वार्ता और आश्वासन के अलावा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने के खिलाफ बाध्य होकर ग्रामीणों ने आंदोलन की शुरुआत की है.

इसे भी पढ़ें- पावर प्लांट के विस्थापितों ने रोका मंत्री चंपई सोरेन का काफिला, मदद की लगाई गुहार


मजिस्ट्रेट और पुलिस बल किए गए तैनात
विस्थापितों के आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पूर्व से ही कंपनी गेट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किए गए हैं, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके. आंदोलन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक कंपनी प्रबंधन मांगें नहीं मानेगी, तब तक अनिश्चितकालीन गेट जाम और विरोध अभियान जारी रहेगा. विगत दिनों कंपनी के विस्थापित और प्रभावित लोगों ने मंत्री चंपई सोरेन के काफिले को भी रोक कर न्याय की गुहार लगाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.