ETV Bharat / state

रेल विकास निगम के डायरेक्टर ने किया आदित्यपुर स्टेशन का निरीक्षण, कहा- मार्च में थर्ड लाइन पर चलेगी ट्रेन

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2023, 1:31 PM IST

सरायकेला में रेल विकास निगम के ऑपरेशन डायरेक्टर राजेश प्रसाद ने आदित्यपूर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर वहां चल रहे कार्योंं की जानकारी प्राप्त की. फिर कार्य को समय पर पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए. Director of Rail Vikas Nigam rajesh prasad

Director of Rail Vikas Nigam rajesh prasad inspected Adityapur Railway Station
निरीक्षण के दौरान की तस्वीर
आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

सरायकेला: भारतीय रेल विकास निगम, नई दिल्ली (आरवीएनएल) के ऑपरेशन डायरेक्टर, राजेश प्रसाद ने मंगलवार को दक्षिण पूर्व रेल मंडल अंतर्गत आदित्यपुर रेलवे स्टेशन और यार्ड का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित बिल्डिंग और यार्ड में चल रहे काम का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें: '14 Minutes Miracle' से इतने समय में साफ होगी Vande Bharat Express, जानें कैसे होगा ये काम

ऑपरेशन डायरेक्टर राजेश प्रसाद ने पूरे कार्य की ली जानकारी: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय रेल विकास निगम के ऑपरेशन डायरेक्टर राजेश प्रसाद आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने स्टेशन के पास नवनिर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्टाफ क्वार्टर का निरीक्षण किया. फिर स्टाफ क्वार्टर के शुरुआती दौर निर्माण से लेकर कार्य पूरा होने तक की संबंधित जानकारी रेलवे अधिकारी और एजेंसी से प्राप्त की.

इस दौरान उन्होंने बेहतर तरीके से रेलवे के सभी प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने को लेकर सख्त निर्देश एजेंसी और रेल अधिकारियों को दिए. इसके बाद उनका काफिला आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा. जहां नवनिर्मित रेलवे स्टेशन बिल्डिंग का इन्होंने घूम-घूम कर निरीक्षण किया और रेल योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की. यहां भी उन्होंने स्टेशन के निर्माण से पूर्व आधारशिला रखे जाने से लेकर अब तक किए गए सभी कार्यों काी विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की.

अति महत्वपूर्ण है 130 किलोमीटर लंबी थर्ड लाइन योजना: निरीक्षण करने पहुंचे रेल विकास निगम के ऑपरेशन डायरेक्टर राजेश प्रसाद ने बताया कि हावड़ा-मुंबई रेल लाइन पर प्रस्तावित थर्ड लाइन की परियोजना अति महत्वपूर्ण है. 130 किलोमीटर लंबे इस थर्ड लाइन की योजना में 90 किलोमीटर तक का कार्य पूरा कर लिया गया है और मार्च 2024 तक 100 प्रतिशत कार्य पूरा किए जाने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि इस थर्ड लाइन परियोजना के अंतर्गत आदित्यपुर रेलवे स्टेशन और टाटानगर रेलवे स्टेशन यार्ड को भी विकसित किया जा रहा है. जिसका लाभ भविष्य में रेल यात्रियों को मिल सकेगा. इस मौके पर उनके साथ रेल विकास निगम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमित कुमार रॉय, प्रोजेक्ट मैनेजर विजय कुमार, एजेंसी एसटीपीएल के कन्हैया सिंह समेत रेलवे के अधिकारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

सरायकेला: भारतीय रेल विकास निगम, नई दिल्ली (आरवीएनएल) के ऑपरेशन डायरेक्टर, राजेश प्रसाद ने मंगलवार को दक्षिण पूर्व रेल मंडल अंतर्गत आदित्यपुर रेलवे स्टेशन और यार्ड का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित बिल्डिंग और यार्ड में चल रहे काम का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें: '14 Minutes Miracle' से इतने समय में साफ होगी Vande Bharat Express, जानें कैसे होगा ये काम

ऑपरेशन डायरेक्टर राजेश प्रसाद ने पूरे कार्य की ली जानकारी: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय रेल विकास निगम के ऑपरेशन डायरेक्टर राजेश प्रसाद आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने स्टेशन के पास नवनिर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्टाफ क्वार्टर का निरीक्षण किया. फिर स्टाफ क्वार्टर के शुरुआती दौर निर्माण से लेकर कार्य पूरा होने तक की संबंधित जानकारी रेलवे अधिकारी और एजेंसी से प्राप्त की.

इस दौरान उन्होंने बेहतर तरीके से रेलवे के सभी प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने को लेकर सख्त निर्देश एजेंसी और रेल अधिकारियों को दिए. इसके बाद उनका काफिला आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा. जहां नवनिर्मित रेलवे स्टेशन बिल्डिंग का इन्होंने घूम-घूम कर निरीक्षण किया और रेल योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की. यहां भी उन्होंने स्टेशन के निर्माण से पूर्व आधारशिला रखे जाने से लेकर अब तक किए गए सभी कार्यों काी विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की.

अति महत्वपूर्ण है 130 किलोमीटर लंबी थर्ड लाइन योजना: निरीक्षण करने पहुंचे रेल विकास निगम के ऑपरेशन डायरेक्टर राजेश प्रसाद ने बताया कि हावड़ा-मुंबई रेल लाइन पर प्रस्तावित थर्ड लाइन की परियोजना अति महत्वपूर्ण है. 130 किलोमीटर लंबे इस थर्ड लाइन की योजना में 90 किलोमीटर तक का कार्य पूरा कर लिया गया है और मार्च 2024 तक 100 प्रतिशत कार्य पूरा किए जाने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि इस थर्ड लाइन परियोजना के अंतर्गत आदित्यपुर रेलवे स्टेशन और टाटानगर रेलवे स्टेशन यार्ड को भी विकसित किया जा रहा है. जिसका लाभ भविष्य में रेल यात्रियों को मिल सकेगा. इस मौके पर उनके साथ रेल विकास निगम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमित कुमार रॉय, प्रोजेक्ट मैनेजर विजय कुमार, एजेंसी एसटीपीएल के कन्हैया सिंह समेत रेलवे के अधिकारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.