सरायकेला: जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने समीक्षा बैठक की. बैठक में कृषि विभाग सहित सहकारिता, मत्स्य, गव्य विकास, जलछाजन, पशुपालन एवं उद्यान विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई.
बैठक में उपायुक्त ने कृषि एवं बागवानी क्षेत्र में परियोजना अंतर्गत अन्य किसानों के प्रोत्साहन के लिए मॉडल किसान विकसित करने का निर्देश दिया. कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए रबी फसल की कृषि में किसानों को सहयोग करने का निर्देश दिया गया. सहकारिता विभाग की समीक्षा के क्रम में सभी लैम्प्स को धान खरीद के लिए तैयार रहने और गेहूं रोपण करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ें: धनबाद सांसद पीएन सिंह को जान का खतरा, जिला पुलिस ने घर में सीसीटीवी लगाने के दिए निर्देश
डीसी द्वारा जिला उद्यान विभाग को अन्य किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए पपीता कृषि में चयनित एक किसान को आदर्श किसान बनाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही पांच गृह वाटिका निर्माण में एक आदर्श गृह वाटिका बनाने और पोली हाउस बनाने के लिए किसानों का चयन करने को कहा गया. जिला में फल और सब्जी की खेती को विकसित करने के निर्देश भी दिए गए. विभाग द्वारा किसानों के लिए संचालित योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ उचित किसान तक पहुंचाने के लिए कहा गया. कहा गया कि सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि योजनाओं से किसान लाभान्वित हो सके. योजनावार एक आदर्श किसान बनाने के निर्देश दिए गए. बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.