सरायकेला: जिले में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने मंगलवार को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर, सदर अस्पताल, डीपीआरसी, इएसआईसी अस्पताल और कोविड केयर सेंटर मगध सम्राट हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने देखा कि किस तरह कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है और संक्रमण चेन रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं.
कोरोना से जुड़ी सारी तैयारी पूरी रखने के निर्देश
उपायुक्त ने उपलब्ध वैक्सीन के बारे में भी जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बेड की संख्या, पानी और शौचालय की सुविधा एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी ली. इस दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन को कोविड-19 से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी पूरी करते हुए आवश्यकता अनुसार बेड की संख्या बढ़ाने और ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराने का निदेश दिया. उन्होंने कहा मरीज को एडमिट करने से पूर्व सभी जगहों पर डॉक्टर्स एवं नर्स के साथ अन्य कर्मचारियों का प्रतिनियुक्त कर लें. एम्बुलेंस की सुविधा भी सुनिश्चित कर लें ताकि आवश्यकता अनुसार मरीज को समय पर रेफर कर इलाज किया सके.
लोगों से मास्क पहनने की अपील
निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है. जिले में 88 एक्टिव केस हैं जिसमें 6 मरीज पूर्वी सिंहभूम जिले में होम आइसोलेट एवं जिले में 73 होम आइसोलेट हैं. उपायुक्त ने कहा 88 में कोई भी सीरियस केस नहीं है जिसके कारण डॉक्टर्स के द्वारा उन्हें होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है. उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करें. साथ ही 5 व्यक्ति से अधिक एक जगह पर एकत्रित न हों.