सरायकेला: जिले के उपायुक्त ए दोड्डे गम्हरिया प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पंचायती राज की बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक में गम्हरिया प्रखंड के सभी मुखिया और ग्राम प्रधान के अलावा पंचायती राज पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने बैठक में कृषि आशीर्वाद योजना पर चर्चा की.
इस दौरान उपायुक्त उपायुक्त ने प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं का जायजा लिया, साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के संबंध में मौजूद ग्राम प्रधानों और मुखियाओं को जानकारी दी. वहीं उपायुक्त ने कृषि आशीर्वाद योजना में लापरवाही को लेकर एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही इस योजना का लाभ किसानों तक नहीं पहुंचाने को लेकर मुखियाओं और ग्राम प्रधानों की जमकर क्लास लगाई, उन्होंने कहा कि काम नहीं करोगे तो हटा दिए जाओगे.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज में अंतरराष्ट्रीय पोर्ट बनकर तैयार, CM रघुवर दास ने पीएम मोदी को उद्घाटन का दिया न्योता
उपायुक्त ए दोड्डे ने 15 दिनों के अंदर कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ सभी किसानों तक पहुंचे इसका सख्त निर्देश सभी मुखिया और ग्राम प्रधानों के साथ विभागीय अधिकारियों को दिया. इस दौरान बेहतर काम करनेवाले मुखियाओं को उपायुक्त ने सम्मानित भी किया.