सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले में कोल्हान शाखा से मानकी-मुंडा प्रतिनियुक्त किए जाने की मांग मानकी मंगल सिंह सोय और मुंडा गणों की ओर से की गई है. मानकी स्थापित किए जाने की मांग को लेकर मानकी-मुंडाओं की ओर से एक मांग पत्र खरसावां विधायक दशरथ गगराई को सौंपा गया.
इसे भी पढ़ें- हड़ताली मनरेगा कर्मियों पर 'नो वर्क नो पे' लागू, हड़ताल से 60% कर्मियों के लौटने का दावा
इधर, मानकी मुंडाओं की मांग के समर्थन में विधायक दशरथ गगराई ने अनुशंसा पत्र जारी किया है, उन्होंने बताया कि वर्षों से मानकी-मुंडा की ओर से धार्मिक स्थलों में सामाजिक समरसता स्थापित की जाती रही है. साथ ही पारंपरिक व्यवस्थाओं का निर्वहन हो पाता है, ऐसे में धार्मिक स्थल और पीठों में मानकी-मुंडाओं की प्रतिनियुक्ति आवश्यक है.