सरायकेला: जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायडीह बस्ती का रहने वाला 27 वर्षीय राजेश मिश्रा अपने दो अन्य मित्र मनोज और छोटू के साथ नदी में नहाने गया था. जहां गहरा पानी होने के कारण राजेश की डूबने से मौत हो गई, जबकि इस घटना के बाद अन्य दोनों युवक सही सलामत बच गए थे.
![Deadbody of a young man found in Seraikela](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ser-02-yuvak-duba-7203721_13052020172122_1305f_1589370682_971.jpg)
मृत युवक अपने तीनों दोस्तों के साथ पेप्सी कंपनी में काम करता था और लॉकडाउन में कंपनी बंद रहने के कारण कल दोस्तों के संग नहाने गया था. इधर, इस घटना के एक दिन बाद बुधवार सुबह स्थानीय आरआईटी पुलिस ने कड़ी मशक्कत करने के बाद शव को गंजिया बराज के पास से बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस युवक के डूबने के मामले की गहनता से छानबीन में जुट गई है.