ETV Bharat / state

मामा के बर्थ डे पार्टी मनाने गए युवक की मिली लाश, हत्या की आशंका - Seraikela News

सरायकेला के गम्हरिया प्रखंड में एक युवक का शव बरामद हुआ है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. युवक बुधवार की शाम अपनी मामा के घर पार्टी करने गया था.

Dead body of youth found
शव बरामद
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 8:30 PM IST

सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड कार्यालय से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक युवक का शव बरामद किया गया है. इलाके में शव मिलने की खबर सनसनी के तरह फैल गई. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना आदित्यपुर पुलिस को दी गई.


इसे भी पढे़ं: हजारीबाग के खैरा जंगल में विवाहिता का शव बरामद, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका



घटना की सूचना मिलने के बाद आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में छानबीन में जुट गए. मृतक की पहचान स्थानीय केडिया बस्ती के रहने वाले लक्ष्मण टुडू के रूप में की गई है. वहीं मृतक के परिजनों को भी मामले की सूचना दी गई. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों के मुताबिक लक्ष्मण बुधवार की शाम अपनी मामा के घर बर्थ डे पार्टी मनाने गया था. उसके बाद से वह वापस घर नहीं आया था. सुबह उसका शव पाए जाने की सूचना मिली. इधर पुलिस फिलहाल घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है.



हत्या की जताई जा रही आशंका

लक्ष्मण टुडू के शव के पास से खून से सना हुआ ईंटा का टुकड़ा भी बरामद किया गया है. जबकि घटनास्थल से खून के धब्बे भी मिले हैं. जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. लक्ष्मण एक निजी कंपनी में सफाईकर्मी का काम कर अपना गुजर-बसर करता था. उसकी शादी भी हो चुकी है. लेकिन वह अपनी पत्नी से अलग रह रहा था.

सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड कार्यालय से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक युवक का शव बरामद किया गया है. इलाके में शव मिलने की खबर सनसनी के तरह फैल गई. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना आदित्यपुर पुलिस को दी गई.


इसे भी पढे़ं: हजारीबाग के खैरा जंगल में विवाहिता का शव बरामद, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका



घटना की सूचना मिलने के बाद आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में छानबीन में जुट गए. मृतक की पहचान स्थानीय केडिया बस्ती के रहने वाले लक्ष्मण टुडू के रूप में की गई है. वहीं मृतक के परिजनों को भी मामले की सूचना दी गई. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों के मुताबिक लक्ष्मण बुधवार की शाम अपनी मामा के घर बर्थ डे पार्टी मनाने गया था. उसके बाद से वह वापस घर नहीं आया था. सुबह उसका शव पाए जाने की सूचना मिली. इधर पुलिस फिलहाल घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है.



हत्या की जताई जा रही आशंका

लक्ष्मण टुडू के शव के पास से खून से सना हुआ ईंटा का टुकड़ा भी बरामद किया गया है. जबकि घटनास्थल से खून के धब्बे भी मिले हैं. जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. लक्ष्मण एक निजी कंपनी में सफाईकर्मी का काम कर अपना गुजर-बसर करता था. उसकी शादी भी हो चुकी है. लेकिन वह अपनी पत्नी से अलग रह रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.