सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इमली चौक के पास एक 50 वर्षीय महिला का लावारिस शव बरामद किया गया है. आशंका जाहिर की जा रही है कि ठंड के कारण अज्ञात महिला की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: CID पर बढ़ा लोगों का भरोसा, प्रोफेसनल जांच एजेंसी बनाएंगे: एडीजी
बताया जाता है कि मृत महिला इमली चौक और आसपास के क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों से प्राप्त भोजन पर ही अपना जीवन गुजर बसर कर रही थी. गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों द्वारा महिला को मृत अवस्था में पाया गया, जिसके बाद स्थानीय आदित्यपुर पुलिस को इसकी सूचना दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा वृद्ध महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.