सरायकेला: जिले में अवैध खनन को लेकर प्रशासन विशेष अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है. जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में अवैध खनन को रोकने हेतु माइनिंग टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक की गई. उक्त अवसर पर उपायुक्त द्वारा जिले के सम्बंधित अधिकारीयों को कई दिशा निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने अवैध खनन को रोकने हेतु आवश्यक योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया गया.
अनुमंडल स्तर पर टास्क फोर्स गठित कर कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया गया. वहीं पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों का समीक्षा किया गया. इसमें कार्रवाई करते हुए छापामारी कर अवैध खनन को रोकने हेतु करवाई पर प्रसन्नता जाहिर की गयी.
कारखानो का करें औचक निरीक्षण
जिले में प्रदूषण रोकने के लिए समय-समय पर कारखाना का निरीक्षण कर आवश्यक जांच करने का दिशा निर्देश कारखाना पदाधिकारी को दिया गया.
यह भी पढ़ेंः सरकार ने टीएसी के गठन का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा, जनजातियों का होगा कल्याण
इसके साथ ही अगले बैठक से पूर्व निरीक्षण कर कार्रवाई का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया गया. वन क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनन को रोकने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
अवैध खनन को रोकने और नियम उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया.