ETV Bharat / state

Crime News Seraikela: सरायकेला में जमानत पर रिहा अपराधी ने फिर की चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - बाइक चोरी की लिखित शिकायत

सरायकेला में बाइक चोर गिरोह काफी सक्रिय हैं. लगभग हर माह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोर गिरोह के सदस्य बाइक उड़ा रहे हैं. हालांकि पुलिस भी लगातार बाइक चोरों पर शिकंजा कस रही है. इसी क्रम में आरआईटी थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को धर दबोचा है. उसके पास से चोरी की बाइक जब्त की गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-April-2023/jh-ser-01-bike-chor-jh10027_24042023111056_2404f_1682314856_1078.jpg
Criminal Arrested With Stolen Bike In Seraikela
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 1:47 PM IST

सरायकेला: जिले की आरआईटी थाना पुलिस ने बाइक चोरी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की बाइक जब्त कर ली है. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरुडीह निवासी दुखु हांसदा की मोटरसाइकिल (संख्या JH05T 9186 ) की चोरी कुछ दिन पूर्व हुई थी. जिसे आरोपी के पास से बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढे़ं-Crime News Seraikela: बेइज्जती का बदला लेने के लिए कत्ल, शिकंजे में आरोपी

21 मार्च को हुई थी बाइक चोरीः 21 मार्च को जगदीश होटल के सामने से चोरी हुई थी. मामले को लेकर वादी ने बाइक चोरी की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ करते हुए मिरुडीह निवासी आरोपी 20 वर्षीय राकेश देवगम को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

जेल से छूटने पर फिर दिया चोरी की वारदात को अंजाम:बाइक चोरी का आरोपी राकेश देवगम 20 दिन पूर्व ही बाइक चोरी के एक मामले में जमानत पर रिहा हुआ था. जिसके बाद उसने फिर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

सरायकेला में बाइक चोर गिरोह सक्रियः गौरतलब हो कि सरायकेला-खरसावां जिले में बाइक चोर गिरोह काफी सक्रिय हैं. आए दिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है. इसी क्रम में पिछले माह मार्च में जिले के चांडिल इलाके में बाइक चोरी कर भाग रहे दो आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. उनके पास चोरी की बाइक के अलावा चाबियों को गुच्छा, मास्टर की और कई सामान जब्त किया गया था.

सरायकेला: जिले की आरआईटी थाना पुलिस ने बाइक चोरी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की बाइक जब्त कर ली है. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरुडीह निवासी दुखु हांसदा की मोटरसाइकिल (संख्या JH05T 9186 ) की चोरी कुछ दिन पूर्व हुई थी. जिसे आरोपी के पास से बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढे़ं-Crime News Seraikela: बेइज्जती का बदला लेने के लिए कत्ल, शिकंजे में आरोपी

21 मार्च को हुई थी बाइक चोरीः 21 मार्च को जगदीश होटल के सामने से चोरी हुई थी. मामले को लेकर वादी ने बाइक चोरी की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ करते हुए मिरुडीह निवासी आरोपी 20 वर्षीय राकेश देवगम को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

जेल से छूटने पर फिर दिया चोरी की वारदात को अंजाम:बाइक चोरी का आरोपी राकेश देवगम 20 दिन पूर्व ही बाइक चोरी के एक मामले में जमानत पर रिहा हुआ था. जिसके बाद उसने फिर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

सरायकेला में बाइक चोर गिरोह सक्रियः गौरतलब हो कि सरायकेला-खरसावां जिले में बाइक चोर गिरोह काफी सक्रिय हैं. आए दिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है. इसी क्रम में पिछले माह मार्च में जिले के चांडिल इलाके में बाइक चोरी कर भाग रहे दो आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. उनके पास चोरी की बाइक के अलावा चाबियों को गुच्छा, मास्टर की और कई सामान जब्त किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.