सरायकेला: जिले की पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बेल्डीह बस्ती में अपराध की योजना बनाते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर आदित्यपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी. जिसमें एक अपराधी को दो देसी बम के साथ पकड़ा गया.
ये भी पढ़ेंः Seraikela News: चोरों ने की एटीएम से पैसे चुराने की कोशिश, नाकाम होने पर कर दिया क्षतिग्रस्त
पुलिस ने बम को सीआरपीएफ की मदद से डिफ्यूज कर दिया है. सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि यहां कुख्यात अपराधियों के द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से बम बनाया गया था. पुलिस अधीक्षक को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बम को बरामद कर उसे सीआरपीएफ की मदद से डिफ्यूज कर दिया.
पुलिस गिरफ्त में आए कुख्यात बदमाश सूरज तंतुबाई द्वारा बम किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से मंगवाया गया था. हालांकि पुलिस को भनक लगते ही अपराधियों के मंसूबे को बेनकाब कर दिया गया. इधर इस घटना के बाद पुलिस ने बेल्डीह बस्ती में गश्त बढ़ा दी. गौरतलब है कि पूर्व में भी बेल्डीह बस्ती में बमबाजी की घटना घट चुकी है. वहीं जेल से छूटे अपराधियों का भी यह बस्ती पनाह का केंद्र बना हुआ है.
जेल से जमानत पर रिहा हुए अपराधी पुलिस के लिए चुनौतीः सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में कई कुख्यात अपराधी जमानत पर रिहा होकर बाहर हैं. जिनके द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त होती रही हैं. आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों के इन गुटों के बीच तनातनी बढ़ने के चलते गैंगवार भी हो सकते हैं. गौरतलब है कि बेल्डीह बस्ती के पास जहां से पुलिस ने 2 देसी बम बरामद किए हैं, वहां कुछ दिनों पूर्व जुआ संचालन को लेकर अपराधियों के बीच मारपीट की घटना भी घटित हुई है.