ETV Bharat / state

सरायकेलाः नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने वाला अपराधी गिरफ्तार, पोस्टर और मोबाइल बरामद - seraikela news today

सरायकेला के आदित्यपुर थाने (Adityapur police station) की पुलिस ने नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से मोबाइल और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है.

criminal-arrested-for-collecting-levy-in-the-name-of-naxalites-in-seraikela
नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने वाला अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 10:57 PM IST

सरायकेलाः नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूली करने वाले एक अपराधी को आदित्यपुर थाने (Adityapur police station) की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से मोबाइल, नक्सली साहित्य और अन्य सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि पर्चे बांटकर लोगों को धमकी देता था फिर लेवी वसूलता था. नक्सली के मोबाइल फोन को ट्रैकिंग के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीहः पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक नक्सली समेत 2 हत्यारोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधी का नाम वरुण महतो है, जो पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनवा का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि सरायकेला के आमदा क्षेत्र में लोगों को नक्सली पोस्टर बांटकर धमकी भरा मैसेज भेजकर लेवी वसूलता था. इसकी शिकायत कुछ लोगों ने एसपी से की. इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जो पेशेवर तरीके से अनुसंधान कर गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

हिस्ट्रीशीटर है आरोपी

सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर (Circle inspector) ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ सोनुआ और सरायकेला थाने में पहले से केस दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनवा थाना क्षेत्र से 10 से 15 लाख की लेवी वसूल की, जिसमें गिफ्तार किया गया. इस आरोप में एक साल तक जेल में रहा. उन्होंने कहा कि जेल से निकलने के बाद सरायकेला में रहकर लेवी वसूल रहा था.

पर्चा बांट लोगों को देता था धमकी
सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी वरुण महतो ग्रामीण क्षेत्र में नक्सली पर्चे बांटकर लोगों को डराता-धमकाता था और फिर लेवी वसूलता था. इसमें मोबाइल फोन का भी सहारा लेता था. उन्होंने कहा कि पुलिस की टेक्निकल टीम ने मोबाइल ट्रैक कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

सरायकेलाः नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूली करने वाले एक अपराधी को आदित्यपुर थाने (Adityapur police station) की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से मोबाइल, नक्सली साहित्य और अन्य सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि पर्चे बांटकर लोगों को धमकी देता था फिर लेवी वसूलता था. नक्सली के मोबाइल फोन को ट्रैकिंग के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीहः पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक नक्सली समेत 2 हत्यारोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधी का नाम वरुण महतो है, जो पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनवा का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि सरायकेला के आमदा क्षेत्र में लोगों को नक्सली पोस्टर बांटकर धमकी भरा मैसेज भेजकर लेवी वसूलता था. इसकी शिकायत कुछ लोगों ने एसपी से की. इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जो पेशेवर तरीके से अनुसंधान कर गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

हिस्ट्रीशीटर है आरोपी

सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर (Circle inspector) ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ सोनुआ और सरायकेला थाने में पहले से केस दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनवा थाना क्षेत्र से 10 से 15 लाख की लेवी वसूल की, जिसमें गिफ्तार किया गया. इस आरोप में एक साल तक जेल में रहा. उन्होंने कहा कि जेल से निकलने के बाद सरायकेला में रहकर लेवी वसूल रहा था.

पर्चा बांट लोगों को देता था धमकी
सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी वरुण महतो ग्रामीण क्षेत्र में नक्सली पर्चे बांटकर लोगों को डराता-धमकाता था और फिर लेवी वसूलता था. इसमें मोबाइल फोन का भी सहारा लेता था. उन्होंने कहा कि पुलिस की टेक्निकल टीम ने मोबाइल ट्रैक कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.