ETV Bharat / state

सरायकेला में मवेशी की चोरीः एक आरोपी को ग्रामीणों ने दबोचा, दो फरार

सरायकेला में मवेशी की चोरी करते आरोपी की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी है. लोगों ने इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है. ये पूरा मामला सरायकेला थाना क्षेत्र की है. Thief beaten in Seraikela.

Crime Villagers beat up accused of stealing cattle in Seraikela
सरायकेला में मवेशी की चोरी करते आरोपी की ग्रामीणों ने की पिटाई
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2023, 12:07 PM IST

सरायकेला: जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़िया पंचायत के चौड़ा गांव में शनिवार रात पशुधन यानी बैल की चोरी करते एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने रंगेहाथों दबोचा लिया. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- Crime News Jamshedpur: मोबाइल चोर की पिटाई, यात्रियों ने युवक को पकड़ा रंगेहाथ

सरायकेला में चोर की पिटाई की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मुड़िया पंचायत अंतर्गत कोलाबीरा से सटे चौड़ा गांव में शनिवार रात तीन व्यक्ति मवेशी चुराने के उद्देश्य से गांव में घुस आए. जहां एक घर में बांधकर रख बैल को तीनों मिलकर खोलने लगे तभी ग्रामीणों की नजर इन लोगों पर पड़ी. जिसके बाद ग्रामीण शोर मचाने लगे, हो-हल्ला होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रीमीणों की बढ़ती भीड़ को देखकर मौके पर मौजूद दो चोर भाग खड़े हुए जबकि एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई. पकड़े व्यक्ति का नाम फकरे आलम उर्फ राजू है, जो बालिगुमा का रहने वाला है.

रविवार सुबह सरायकेला पुलिस को मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर सरायकेला सदर अस्पताल मेडिकल जांच कराने पहुंची है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने बताया कि पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचित किया गया कि पशु चुराते एक व्यक्ति को पकड़ा गया है, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आगे पड़ताल में की जा रहीं है.

गांव में लगातार हो रही मवेशी की चोरीः बताया जाता है कि कोलाबीर से सटे चौड़ा गांव में अक्सर पशुओं की चोरी की घटनाएं आम हो चली हैं. यहां पशु तस्कर अक्सर मवेशियों की चोरी और तस्करी करते हैं. पशुओं की चोरी को लेकर पशुपालक और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है.

सरायकेला: जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़िया पंचायत के चौड़ा गांव में शनिवार रात पशुधन यानी बैल की चोरी करते एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने रंगेहाथों दबोचा लिया. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- Crime News Jamshedpur: मोबाइल चोर की पिटाई, यात्रियों ने युवक को पकड़ा रंगेहाथ

सरायकेला में चोर की पिटाई की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मुड़िया पंचायत अंतर्गत कोलाबीरा से सटे चौड़ा गांव में शनिवार रात तीन व्यक्ति मवेशी चुराने के उद्देश्य से गांव में घुस आए. जहां एक घर में बांधकर रख बैल को तीनों मिलकर खोलने लगे तभी ग्रामीणों की नजर इन लोगों पर पड़ी. जिसके बाद ग्रामीण शोर मचाने लगे, हो-हल्ला होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रीमीणों की बढ़ती भीड़ को देखकर मौके पर मौजूद दो चोर भाग खड़े हुए जबकि एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई. पकड़े व्यक्ति का नाम फकरे आलम उर्फ राजू है, जो बालिगुमा का रहने वाला है.

रविवार सुबह सरायकेला पुलिस को मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर सरायकेला सदर अस्पताल मेडिकल जांच कराने पहुंची है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने बताया कि पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचित किया गया कि पशु चुराते एक व्यक्ति को पकड़ा गया है, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आगे पड़ताल में की जा रहीं है.

गांव में लगातार हो रही मवेशी की चोरीः बताया जाता है कि कोलाबीर से सटे चौड़ा गांव में अक्सर पशुओं की चोरी की घटनाएं आम हो चली हैं. यहां पशु तस्कर अक्सर मवेशियों की चोरी और तस्करी करते हैं. पशुओं की चोरी को लेकर पशुपालक और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.