सरायकेला: जिला के खरसावां थाना स्थित बुरुडीह में बंद पड़े अभिजीत प्लांट में चोरी करने गए 5 अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने उनपर पत्थर से हमला कर दिया था, हमलावर 15-20 की संख्या में थे. हमले में आरक्षी सिकरा कुजूर गंभीर रूप से घायल हो गए. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और हमला करने वाले पांच आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ लिया.
ये भी देखें: Jharkhand Crime News: झारखंड के दो गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साव हुए एकसाथ, पुलिस के हाथ लगे पुख्ता सबूत
सरायकेला एसडीपीओ ने क्या कहा: एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि खरसावां थाना स्थित बुरुडीह में बंद पड़ी अभिजीत कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा सूचना मिली थी कि 15-20 की संख्या में अपराधी यहां से लोहा, केबुल, सांबा एवं अन्य मशीनरी सामान चोरी करने की नीयत से आये हैं. इस सूचना का सत्यापन करने के लिए वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार टीम का गठन किया गया.
ऐसे में पुलिस ने धर दबोचा: एसडीपीओ ने बताया कि बंद पड़े अभिजीत कंपनी में टीम के साथ गयी. जहां 15-20 की संख्या में घात लगाये हुए चोर इकट्ठा थे. जैसे ही पुलिस दल एवं गार्ड वहां पहुचे तो उनलोगों ने पत्थर से हमला कर दिया. जिसे साथ में गये हुए आरक्षी सिकरा कुजूर गंभीर रूप से जख्मी होकर नीचे जमीन पर गिर पड़े. कहा कि बाद में पुलिस को भारी पड़ता देख अपराधकर्मी झाड़ी एवं अधेरा का फायदा उठाते हुए भागने लगा. उसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर पांच अपराधियों को पकड़ा.
इनकी हुई गिरफ्तारी: गिरफ्तार आरोपियों में मनोज सामड (23 वर्ष), लखन मुंडरी उर्फ गिड्डु (26 वर्ष), मधीलाल सोय (30 वर्ष), विजय जामुदा (24 वर्ष), शंभु महतो (28 वर्ष) शामिल हैं. इनके पास से बीस पाना, एक कटर मशीन, तलवार, चालीस किलो एल्मुनियम तार, लोहे का एंगल और तांबा पाया गया. इस संदर्भ में खरसावां थाना कांड संख्या 44/23 भादवि के अन्तर्गत दर्ज किया गया. वहीं अन्य अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.