ETV Bharat / state

Opium Smuggling In Seraikela: भगवा चोला ओढ़ कर रहा था डोडा का अवैध कारोबार, पुलिस ने तस्कर सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

सरायकेला में डोडा की खरीद-बिक्री के मामले में पुलिस से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक डोडा बेचता था और दूसरा खरीदता था. डोडा बेचने वाला आरोपी साधु के वेष में रहता था.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-August-2023/jh-ser-01-taskar-giraftar-jh10027_13082023155852_1308f_1691922532_1096.jpg
Opium Smuggler Arrested In Seraikela
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 5:26 PM IST

सरायकेला: जिले के चौका थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-33 पर पंजाब, हरियाणा के ट्रक चालकों को एक व्यक्ति साधु का वेष धारण कर लगातार कई दिनों से डोडा का चूर्ण बेच रहा था. जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा है. पुलिस ने शख्स के पास से अवैध डोडा भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-Crime News Seraikela: आभूषण दुकान में दिनदहाड़े लूट, ग्राहक बनकर दिया घटना को अंजाम

पानला मोड़ पर जांच अभियान में पकड़ा गया ट्रक चालकः इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सरायकेल एसपी को चौका थाना क्षेत्र में डोडा (अफीम का फल) बेचने की गुप्त सूचना मिली थी. बताया गया था कि चौका थाना क्षेत्र के पानला मोड़ के समीप पप्पू होटल (श्रीराम होटल) के सामने वाहन चालकों को एक व्यक्ति डोडा का चूर्ण बेचता है. डोडा बेचने वाला व्यक्ति साधु के वेष में रहता है. वह पंजाब और हरियाणा के ट्रक चालकों को डोडा बेचता है. एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम ने पानला मोड़ पर जांच अभियान चलाया. इस दौरान एक ट्रक चालक भागने का प्रयास कर रहा था. पुलिस ने उक्त ट्रक को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन से 250 ग्राम डोडा बरामद किया गया.

गिरफ्तार ट्रक चालक की निशानदेही पर पकड़ा गया बहरूपियाः ट्रक से डोडा बरामद होने के बाद पुलिस ने ट्रक चालक सुखदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक चालक सुखदेव सिंह से पूछताछ की गई. जिसमें उसने बताया कि थोड़ी देर पहले ही एक साधु बाबा से डोडा खरीदा है. इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक सुखदेव सिंह को श्रीराम होटल ले जाकर डोडा बेचने वाले साधु बाबा की पहचान कराई. पुलिस ने मौके पर साधु को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम पप्पू मोदक उर्फ कार्तिक मोदक है और वह चौका थाना के बड़ामटांड़ निवासी है.

आरोपी के घर से 14 किलो डोडा चूर्ण बरामदः पुलिस के अनुसार पूछताछ में पप्पू मोदक उर्फ कार्तिक ने स्वीकार किया है कि वह पंजाब और हरियाणा के ट्रक चालकों को डोडा का चूर्ण बेचता था. आरोपी अपने घर पर ही डोडा रखता है. पुलिस ने पप्पू मोदक उर्फ कार्तिक मोदक के घर की तलाशी ली और 14 किलोग्राम डोडा चूर्ण बरामद कर लिया है. पुलिस ने डोडा चूर्ण बेचने के आरोप में चौका थाना के बोड़ामटांड़ निवासी पप्पू मोदक उर्फ कार्तिक मोदक और डोडा खरीदने वाले पंजाब के ट्रक चालक सुखदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, अभिजीत कुमार, जवान मथियास जॉन मुर्मू और सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.

सरायकेला: जिले के चौका थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-33 पर पंजाब, हरियाणा के ट्रक चालकों को एक व्यक्ति साधु का वेष धारण कर लगातार कई दिनों से डोडा का चूर्ण बेच रहा था. जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा है. पुलिस ने शख्स के पास से अवैध डोडा भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-Crime News Seraikela: आभूषण दुकान में दिनदहाड़े लूट, ग्राहक बनकर दिया घटना को अंजाम

पानला मोड़ पर जांच अभियान में पकड़ा गया ट्रक चालकः इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सरायकेल एसपी को चौका थाना क्षेत्र में डोडा (अफीम का फल) बेचने की गुप्त सूचना मिली थी. बताया गया था कि चौका थाना क्षेत्र के पानला मोड़ के समीप पप्पू होटल (श्रीराम होटल) के सामने वाहन चालकों को एक व्यक्ति डोडा का चूर्ण बेचता है. डोडा बेचने वाला व्यक्ति साधु के वेष में रहता है. वह पंजाब और हरियाणा के ट्रक चालकों को डोडा बेचता है. एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम ने पानला मोड़ पर जांच अभियान चलाया. इस दौरान एक ट्रक चालक भागने का प्रयास कर रहा था. पुलिस ने उक्त ट्रक को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन से 250 ग्राम डोडा बरामद किया गया.

गिरफ्तार ट्रक चालक की निशानदेही पर पकड़ा गया बहरूपियाः ट्रक से डोडा बरामद होने के बाद पुलिस ने ट्रक चालक सुखदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक चालक सुखदेव सिंह से पूछताछ की गई. जिसमें उसने बताया कि थोड़ी देर पहले ही एक साधु बाबा से डोडा खरीदा है. इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक सुखदेव सिंह को श्रीराम होटल ले जाकर डोडा बेचने वाले साधु बाबा की पहचान कराई. पुलिस ने मौके पर साधु को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम पप्पू मोदक उर्फ कार्तिक मोदक है और वह चौका थाना के बड़ामटांड़ निवासी है.

आरोपी के घर से 14 किलो डोडा चूर्ण बरामदः पुलिस के अनुसार पूछताछ में पप्पू मोदक उर्फ कार्तिक ने स्वीकार किया है कि वह पंजाब और हरियाणा के ट्रक चालकों को डोडा का चूर्ण बेचता था. आरोपी अपने घर पर ही डोडा रखता है. पुलिस ने पप्पू मोदक उर्फ कार्तिक मोदक के घर की तलाशी ली और 14 किलोग्राम डोडा चूर्ण बरामद कर लिया है. पुलिस ने डोडा चूर्ण बेचने के आरोप में चौका थाना के बोड़ामटांड़ निवासी पप्पू मोदक उर्फ कार्तिक मोदक और डोडा खरीदने वाले पंजाब के ट्रक चालक सुखदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, अभिजीत कुमार, जवान मथियास जॉन मुर्मू और सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.