सरायकेला: पुलिस ने जिले में चल रहा अवैध शराब के मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने जिले के रांगाटांड़ में चल रहे इस फैक्ट्री से 220 पेटी अवैध शराब बरामद किया है. इसके साथ ही दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है. सरायकेला एसपी विमल कुमार ने मामले का खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें: चतरा में करीब 14 क्विंटल नकली शराब बरामद, सरकारी स्कूल में चल रही थी अवैध फैक्ट्री
एसपी डॉ विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि रांगाटांड गांव में नये बाउंड्री के अंदर अवैध शराब के मिनी फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है. जिसके बाद चांडिल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की मिनी फैक्टरी पर धावा बोल दिया और बड़े पैमाने में अवैध शराब बरामद किया. इसके साथ ही पुलिस ने दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है.
मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेस को बताया कि चांडिल में चल रहे अवैध कारोबार की सूचना मिल रही थी. जिसे लेकर चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर और सशस्त्र बल के साथ एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने छापेमारी शुरू की.
220 पेटी शराब बरामद: एसपी ने बताया कि कान्दरबेड़ा के पास एनएच 33 के दक्षिण में रांगाटांड गांव में नये बाउंड्री के अंदर अवैध शराब के मिनी फैक्टरी का संचालन किया जा रहा था. जहां से पुलिस ने छापामारी में शराब बनाने और कई ब्रांड के कुल 220 पेटी अवैध शराब बरामद किया. वहीं विभिन्न ब्रांड के भारी मात्रा में ढक्कन और बोतल बरामद किया गया. साथ ही दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बिहार के भोजपुर जिला निवासी राजेश कुमार और जमशेदपुर सीताराम निवासी सोनु कुमार के रूप में हुई है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.