सरायकेला: सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन में एक पुलिस कर्मी ने मंगलवार की देर रात आत्महत्या कर ली है. मृतक पुलिस कर्मी की पहचान आरक्षी दुखा उरांव के रूप में की गई है. पुलिस लाइन में मौजूद पुलिस कर्मियों के अनुसार दुखा उरांव तीन दिन पहले ही अपने घर से लौटा था. जानकारी के अनुसार मृतक दुखा उरांव लोहरदगा जिला अंतर्गत भंडारा थाना क्षेत्र के स्वासखेजरी गांव का निवासी था. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने घटना के बाद मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं दुखा उरांव की मौत की खबर मिलते ही पूरे पुलिस परिवार में शोक की लहर फैल गई है.
19 फरवरी को छुट्टी से वापस लौटा था सरायकेलाः बताया जाता है कि आरक्षी दुखा उरांव 19 फरवरी को छुट्टी से वापस पुलिस लाइन सरायकेला लौटा था. घर से वापस आने के बाद उसने यह कदम उठाया. घटना के संबंध में सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या से जुड़ा है. आरक्षी की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि खुदकुशी की वजह का पता लगाया जा रहा है.
मृतक के परिजनों से की गई पूछताछः एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि मृतक दुखा उरांव की पत्नी और बच्चों से भी मामले की जानकारी प्राप्त की गई है, लेकिन किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं होने की बात परिजनों ने कही है. गौरतलब है कि मृत आरक्षी दुखा उरांव 2014 से पुलिस लाइन में ही कार्यरत था. वहीं दुखा उरांव की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलिः घटना के बाद मृत आरक्षी के शव का पोस्टमार्टम सरायकेला सदर अस्पताल में करा कर पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन ले जाया गया. जहां जिला पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. जिसके बाद आरक्षी का शव उसके पैतृक गांव लोहरदगा जिले के अंतर्गत भंडारा थाना क्षेत्र के स्वासखेजरी भेज दिया गया है.