ETV Bharat / state

सरायकेला: नगर निगम के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा , 4 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना - सरायकेला नगर निगम के खिलाफ यात्रा संपन्न

सरायकेला जिले में नगर निगम के खिलाफ कांग्रेस का पदयात्रा निकाली. अब 4 दिसंबर से निगम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना की शुरुआत होगी.

congress protest against municipal corporation end in seraikela
कांग्रेस की पद यात्रा संपन्न
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 10:03 AM IST

सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं और योजनाओं में लेटलतीफी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की तरफ से निगम के विरुद्ध निकाली जा रही पदयात्रा का समापन हो गया. वहीं अब कांग्रेस की तरफ से 4 दिसंबर से निगम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की जाएगी.

देखें पूरी खबर
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज और जलापूर्ति योजना के नाम पर संपूर्ण निगम क्षेत्र को गड्ढों में तब्दील करने और योजनाओं को पूर्ण करने में निगम की कार्यशैली के विरुद्ध कांग्रेस की तरफ से एक दिवसीय धरने के साथ अभियान की शुरुआत की गई थी. वरीय कांग्रेसी और सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र उर्फ मुन्ना शर्मा की अगुवाई में कांग्रेस ने निगम के सभी 35 वार्ड में योजना में विलंब को लेकर जनजागरण अभियान के तहत पदयात्रा निकाली. इसके समापन के बाद अब 4 दिसंबर से निगम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा.

सड़कों को दुरुस्त करने को लेकर अल्टीमेटम
प्रेस वार्ता के माध्यम से सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र शर्मा ने बताया कि 2 माह पूर्व कांग्रेस ने नगर निगम को सभी योजनाएं पूर्ण करने और गड्ढों में तब्दील सड़कों को दुरुस्त करने को लेकर अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन निगम की तरफ से इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. नतीजतन बाध्य होकर कांग्रेस द्वारा पदयात्रा के साथ जनजागरण किया गया. अगले पड़ाव में अनिश्चितकालीन धरना के माध्यम से निद्रा में सोए निगम के अधिकारियों को जगाने का काम किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस को आमजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-हजारीबाग: सिंगल विंडो सेंटर में रबी फसल पर कार्यशाला का आयोजन, दी गई महत्वपूर्ण जानकारी


पदयात्रा में महिलाओं और युवाओं का मिला साथ
सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र शर्मा ने बताया कि संपूर्ण निगम क्षेत्र में चलाई गई पदयात्रा में महिलाओं और युवा वर्ग का विशेष रूप से सहयोग और समर्थन मिला है, जिसका नतीजा है कि कांग्रेस इनके जन सहयोग से अनिश्चितकालीन धरना के साथ उग्र आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है.

सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं और योजनाओं में लेटलतीफी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की तरफ से निगम के विरुद्ध निकाली जा रही पदयात्रा का समापन हो गया. वहीं अब कांग्रेस की तरफ से 4 दिसंबर से निगम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की जाएगी.

देखें पूरी खबर
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज और जलापूर्ति योजना के नाम पर संपूर्ण निगम क्षेत्र को गड्ढों में तब्दील करने और योजनाओं को पूर्ण करने में निगम की कार्यशैली के विरुद्ध कांग्रेस की तरफ से एक दिवसीय धरने के साथ अभियान की शुरुआत की गई थी. वरीय कांग्रेसी और सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र उर्फ मुन्ना शर्मा की अगुवाई में कांग्रेस ने निगम के सभी 35 वार्ड में योजना में विलंब को लेकर जनजागरण अभियान के तहत पदयात्रा निकाली. इसके समापन के बाद अब 4 दिसंबर से निगम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा.

सड़कों को दुरुस्त करने को लेकर अल्टीमेटम
प्रेस वार्ता के माध्यम से सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र शर्मा ने बताया कि 2 माह पूर्व कांग्रेस ने नगर निगम को सभी योजनाएं पूर्ण करने और गड्ढों में तब्दील सड़कों को दुरुस्त करने को लेकर अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन निगम की तरफ से इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. नतीजतन बाध्य होकर कांग्रेस द्वारा पदयात्रा के साथ जनजागरण किया गया. अगले पड़ाव में अनिश्चितकालीन धरना के माध्यम से निद्रा में सोए निगम के अधिकारियों को जगाने का काम किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस को आमजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-हजारीबाग: सिंगल विंडो सेंटर में रबी फसल पर कार्यशाला का आयोजन, दी गई महत्वपूर्ण जानकारी


पदयात्रा में महिलाओं और युवाओं का मिला साथ
सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र शर्मा ने बताया कि संपूर्ण निगम क्षेत्र में चलाई गई पदयात्रा में महिलाओं और युवा वर्ग का विशेष रूप से सहयोग और समर्थन मिला है, जिसका नतीजा है कि कांग्रेस इनके जन सहयोग से अनिश्चितकालीन धरना के साथ उग्र आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.