सिमडेगा: कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी के प्रवासी मजदूरों पर विवादित बयान ने सबको चौंका दिया है. जिसमें विधायक ने कहा कि प्रवासी मजदूर जब दूसरे राज्यों और बड़े शहरों में जाकर काम करेंगे और कमाये हुए पैसे लेकर वापस आयेंगे तो निश्चित तौर पर राज्य की आमदनी बढ़ेगी. इससे उस क्षेत्र का विकास होगा.
एक ओर जहां राज्य सरकार लॉकडाउन के दौरान लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूरों को अलग-अलग माध्यमों से अपने गृह राज्य वापस लेकर आई. जिसके बाद इन मजदूरों के लिए रोजी-रोजगार की व्यवस्था करने के बड़े-बड़े दावे कर रही है. वहीं हकीकत इससे कोसों दूर है. लॉकडाउन के दौरान सिमडेगा में लगभग 23,000 से ज्यादा प्रवासी मजदूर वापस लौट चुके हैं. जिनमें से कई ऐसे मजदूर हैं जो रोजगार के अभाव में फिर से बड़े शहरों की ओर रुख करने लगे हैं. वहीं दूसरे राज्यों में फिर से शुरू हुई औद्योगिक इकाईयां मजदूरों को वापस बुलाने का पूरा साधन मुहैया करा रही है.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने बताई झारखंड सरकार के लोगो बदलने की वजह, कहा- राज्य का प्रतिबिंब होता है प्रतीक चिन्ह
झारखंड में कांग्रेस और जेएमएम की गठबंधन वाली सरकार राज्य में वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के बड़े-बड़े दावे तो कर रही है, लेकिन कोलेबिरा से कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.